विज्ञापन

दिल्ली के बीकानेर हाउस पहुंचे CM भजनलाल, नौ दिवसीय राजस्थान उत्सव का किया उद्घाटन

राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में राजस्थान उत्सव-2025 का उद्घाटन किया. यह नौ दिवसीय उत्सव राजस्थान की समृद्ध संस्कृति, कला और खानपान को प्रदर्शित करता है.

दिल्ली के बीकानेर हाउस पहुंचे CM भजनलाल, नौ दिवसीय राजस्थान उत्सव का किया उद्घाटन
उत्सव का उद्घाटन करते हुए CM भजनलाल और मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत.

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नौ दिवसीय राजस्थान उत्सव-2025 और राजीविका क्राफ्ट फेयर और फूड फेस्टिवल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान के एक दर्जन से अधिक सांसद मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश जी की आराधना और दीप प्रज्वलन से हुई.

लोक कलाकारों ने बढ़ाया मनोबल

मुख्यमंत्री ने उत्सव में लगे राजस्थान के विभिन्न अंचलों के लोक और हस्तकलाकारों के स्टॉल्स का अवलोकन किया. उन्होंने कलाकारों से बातचीत की और उनका मनोबल बढ़ाया. मुख्यमंत्री ने राजस्थान स्थापना दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल को राजस्थान की नींव रखने का श्रेय दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य की प्रगति की सराहना की.

सांस्कृतिक संध्या ने बांधा समां

राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने अपनी कला और नृत्य से अद्भुत प्रदर्शन किया. भरतपुर के नवीन शर्मा और उनके दल ने ‘गणेश वंदना', मयूर नृत्य और फूलों की होली की प्रस्तुति दी. इसी संध्या में चरकुला नृत्य, भपंग वादन, मषक वादन, चरी नृत्य और प्रसिद्ध घूमर नृत्य ने सभी का मन मोह लिया.

राजस्थान की संस्कृति का प्रदर्शन

नौ दिवसीय इस उत्सव का उद्देश्य राजस्थान की संस्कृति, लोक कला और खानपान को देश के अन्य हिस्सों से आए लोगों तक पहुंचाना है. कार्यक्रम में राज्य के प्रमुख अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे.राजस्थान उत्सव-2025 न केवल राजस्थान की समृद्ध परंपराओं और कला को प्रदर्शित करता है, बल्कि यह राज्य के विकास की कहानी भी बताता है. यह उत्सव राजस्थान की संस्कृति और आत्मा को दर्शाने का एक अनमोल अवसर प्रदान करता है.

यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी, पुलिस में मचा हड़कंप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close