Rajasthan New District: राजस्थान में जिलों की राजनीति फिर से तेज हो रही है. बीते दिनों भजनलाल सरकार ने कैबिनेट बैठक के जरिए अशोक गहलोत सरकार द्वारा बनाए गए 9 जिले और तीन संभाग को समाप्त कर दिया था. जिसके खिलाफ अलग-अलग जिलों में विरोध-प्रदर्शन चल रहा है. इस बीच अब दौसा के महवा तहसील को जिला बनाने की मांग शुरू हो गई है. महवा के विधायक राजेंद्र मीणा ने बुधवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जब तक महवा को जिला नहीं बनाया जाता, तब तक मैं साफा नहीं पहनूंगा.
किरोड़ी लाल मीणा के भतीजे हैं विधायक राजेंद्र मीणा
राजेंद्र मीणा राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भतीजे हैं. इस समय भजनलाल सरकार में महवा से विधायक हैं. ऐसे में सरकार में शामिल एक विधायक ने राजस्थान में एक नए जिले की पूरजोर मांग उठा कर दौसा की राजनीति को गर्म कर दिया है.
अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने किया ऐलान
बुधवार को साल 2025 के पहले दिन महवा की नवीन अनाज मंडी में आयोजित व्यापार मंडल के कार्यक्रम में की विधायक राजेंद्र मीणा ने महवा को जिला बनाने की मांग उठाई. विधायक ने कहा कि पिछले लंबे अरसे से महवा को जिला बनाने की मांग की जा रही है. लेकिन कांग्रेस सरकार में यह तोहफा मिल पाया था. अब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. मैं महवा तहसील को जिला बनाने की मांग करता हूं.
महवा की नवीन अनाज मंडी में आयोजित व्यापार मंडल के कार्यक्रम में की विधायक राजेंद्र मीणा ने दिया बयान#RajasthanNews pic.twitter.com/yLlNFikNGp
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) January 1, 2025
दौसा का प्रमुख शहर है महवा
उल्लेखनीय हो कि महवा जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर स्थित दौसा जिले का प्रमुख शहर है. यह पूर्वी राजस्थान का सड़क यातायात का प्रमुख जंक्शन है. व्यापार के दृष्टिकोण से भी यह शहर आसपास के लगभग 70-80 किलोमीटर तक के क्षेत्र की जनसंख्या एवं लोगों के प्रमुख केंद्र है.
मुख्यमंत्री से मुलाकात में भी विधायक ने की थी जिला बनाने की मांग
बीते दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से हुई मुलाकात में भी राजेंद्र मीणा ने महवा को जिला बनाने की मांग की थी. विधायक राजेंद्र मीणा का कहना है कि महवा शहर जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर है. इस तहसील के दूर दराज के गांव के लोगों के लिए जिला मुख्यालय की दूरी 100 से 120 किलोमीटर तक पड़ जाती है.
यह भी पढ़ें - भूख हड़ताल, अनिश्तिकालीन बाजार बंद... राजस्थान में 9 नए जिले खत्म होने पर लोगों को आंदोलन