विज्ञापन

देवली-उनियारा में राजेन्द्र गुर्जर का अनोखा भक्त, जिताने के लिए लिया प्रण; 5 साल से नहीं कटवाएं दाढ़ी और बाल

Rajasthan Assembly By-election:राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के परिणाम के बीच देवली-उनियारा सीट पर एक अनोखी चीज देखें को मिली है. जहां भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर की जीत के लिए एक समर्थक ने पिछले 5 सालों से अपनी दाढ़ी और बाल नहीं कटवाएं हैं.

देवली-उनियारा में राजेन्द्र गुर्जर का अनोखा भक्त, जिताने के लिए लिया प्रण; 5 साल से नहीं कटवाएं दाढ़ी और बाल
समर्थक विनोद महावर.

Rajasthan Assembly By-election News: राजस्थान के विधानसभा उपचुनाव के परिणाम शनिवार  (23 नवम्बर) घोषित हो गए है. इसी बीच प्रदेश की सबसे चर्चित सीट देवली-उनियारा में एक अजीब घटना देखने को मिली है. यहां पर एक व्यक्ति ने पिछले 5 सालों से अपनी दाढ़ी और बाल नहीं कटवाएं हैं और पिछले 2 सालों से पैरो में चप्पल भी नहीं पहनी है. इनका नाम विनोद महावर है और ये भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर की समर्थक है. आपको बता दे कि देवली-उनियारा सीट पर 40 हजार 914 वोटो से राजेन्द्र गुर्जर जीते हैं और अपनी ही सबसे बड़ी जीत 20 हजार 955 वोट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

5 साल से नहीं काटी दाढ़ी और बाल

विनोद महावर ने बताया कि उन्होंने अपने इष्ट तेजा जी महाराज के सामने ये प्रण लिया था की जब तक भाईसाहब ( राजेन्द्र गुर्जर) देवली-उनियारा से जीत नहीं जाते तब तक वह अपने बाल और दाढ़ी नहीं कटवाएगा. विनोद बताया की ये प्रण 5 साल पहले लिया था और 2 साल पहले उन्होंने चप्पल भी छोड़ दी.

वहीं अब राजेन्द्र गुर्जर देवली-उनियारा से जीत गए हैं तो वह तेजा जी के एक बड़ा प्रोग्राम करेंगे. जिसमें वह विधायक राजेन्द्र गुर्जर और पार्टी के कार्यकर्ताओं को बुलाएंगे और इसके बाद अपने दाढ़ी और बाल कटवाएंगे. साथ ही इसी दिन पैरों में चप्पल भी पहनेंगे.     

जाने क्यों लिया प्रण

विनोद महावर से जब पूछा गया उन्होंने ये प्रण क्यों लिया तो उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले उनकी पत्नी का ऑपरेशन होना था और उनका नाम भामाशाह कार्ड में नहीं था. इस ऑपरेशन में बिना कार्ड के उनका 4-5 लाख का खर्चा अआ रहा था. इसके बाद उन्होंने राजेन्द्र गुर्जर को फोन किया और अपनी दिक्कत बताई. विनोद ने आगे बताया कि फिर राजेन्द्र गुर्जर ने एक फोन से ही उनका नाम कार्ड में जुड़वा दिया जिससे उनकी पत्नी बही ठीक हो गई और उनके पैसे भी नहीं लगे. इसके बाद से उन्होंने प्रण लिया कि जब तक राजेन्द्र जीतेंगे नहीं तक तक वह अपनी दाढ़ी नहीं कटवाएंगे. 

यह भी पढ़ें-  राजेंद्र गुर्जर ने 10 साल बाद बीजेपी की झोली में डाली सीट, नरेश मीणा की बगावत कांग्रेस को पड़ी भारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close