विज्ञापन

Rajasthan: देवली-उनियारा में वोटिंग के बाद हिंसा, पुलिस की गाड़ियां फूंकी, STF जवानों के सिर फूटे; नरेश मीणा ने लिखा- मैं ठीक हूं

Rajasthan: देवली उनियारा विधानसभा के समरावता गांव में गुरुवार (14 नवंबर) सुबह से STF के जवान और भारी पुलिस बल तैनात हैं. गांव में सन्नाटा पसरा है. पुलिस नरेश मीणा की तलाश में जुटी है.

Rajasthan: देवली-उनियारा में वोटिंग के बाद हिंसा, पुलिस की गाड़ियां फूंकी, STF जवानों के सिर फूटे; नरेश मीणा ने लिखा- मैं ठीक हूं

Rajasthan: राजस्थान की देवली-उनियारा विधानसभा में बुधवार (13 नवंबर) को उप-चुनाव वोटिंग के दौरान हंगामा हो गया. निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया. पुलिस नरेश मीणा को गिरफ्तार करने पहुंची तो उनके समर्थकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी. इस दौरान 10 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए. STF के 3 जवानों के सिर फूट गए. हालांकि, नरेश मीणा फरार हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया 'X' पर लिखा, "मैं ठीक हूं, ना डरे थे ना डरेंगे, आगे की रणनीति बता दी जाएगी." 

STF के घायल जवान टोंक रेफर  

STF के जवान टोडारायसिंह के जीतेंद्र चावला, टोंक निवासी महिपाल और मुकेश घायल हुए हैं, जिनको उनियारा से टोंक रेफर कर दिया गया है. घायलों के अस्पताल पहुंचने की सूचना पर सीएमएचओ डॉ. अशोक यादव, अस्पताल पीएमओ डॉ. बीएल मीणा मेडिकल टीम के साथ अलर्ट हो गए.  

नरेश मीणा को पकड़ने गए तो भड़के प्रदर्शनकारी

SDM को थप्पड़ मारने के बाद नरेश मीणा अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे थे. पुलिस नरेश मीणा को गिरफ्तार करने पहुंची तो उनके समर्थक भड़क गए. उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस पर समर्थकों ने पत्थरबाजी कर दी. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े. गुस्साई भीड़ ने पुलिस के कुछ वाहनों में भी आग लगा दी. नरेश मीणा फरार हो गए.

देवली उनियारा के समरावता गांव में पुलिस की जीप फूंक दी.

देवली उनियारा के समरावता गांव में पुलिस की जीप फूंक दी.

समरावता गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात 

समरावता गांव में हालात बिगड़ने की सूचना पर एसपी विकास सांगवान भी मौके पर पहुंच गए. इससे पहले एडिशनल एसपी ब्रजेन्द्र सिंह भाटी भारी पुलिस बल और अर्ध सैनिक बल के जवानों को तैनात थे. समरावता गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. 

देवली उनियारा के समरावता गांव में बाइक और गाड़ी पूरी तरह से जल गई.

देवली उनियारा के समरावता गांव में बाइक और गाड़ी पूरी तरह से जल गई.

कांग्रेस से टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय पर्चा भरा 

नरेश मीणा को उम्मीद थी कांग्रेस उन्हें देवली-उनियारा के उपचुनाव में टिकट देगी, जिसकी वह मांग भी कर रहे थे.  लेकिन, उनकी जगह कांग्रेस ने केसी मीणा को टिकट दे दिया. इसके बाद नरेश मीणा पार्टी से बगावत करके निर्दलीय चुनाव लड़ गए. इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया. 

यह भी पढ़ें: खींवसर की जीत पर गजेंद्र सिंह मूंछ मुंडवाने की बात पर कायम, बोले- ऐसी नौबत आई तो तिरुपति जाऊंगा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close