विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 17, 2023

महाराणा प्रताप के वंशज बीजेपी में शामिल, दूसरी सूची में बनाए जा सकते हैं प्रत्याशी

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले भवानी सिंह कालवी एक मशहूर पोलो खिलाड़ी भी रहे हैं, जबकि विश्वराज सिंह मेवाड़ के पिता महेंद्र सिंह मेवाड़ 1989 में चित्तौड़गढ़ से भाजपा के टिकट पर सांसद बने थे. हैं. दोनों राजपूत समुदाय से है और माना जा रहा है कि भाजपा दोनों नेताओं पार्टी से जोड़कर राजस्थान के 14 फीसदी राजपूत वोटर को टारगेट कर रही है. 

Read Time: 3 min

बीजेपी में शामिल हुए महाराणा प्रताप सिंह के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़

Jaipur:

महाराणा प्रताप सिंह के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़ और करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी के पुत्र भवानी सिंह कालवी मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. दोनों ने भाजपा की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सी पी जोशी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली.

गौरतलब है राजस्थान विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. ऐसे में राजनेताओं के एक पार्टी से दूसरी पार्टी में कूद-फांद और छलांग में शुरू हो गई है. राजस्थान में एक चरण में आगामी 25 अक्टूबर को मतदान होने हैं और मतगणना 3 दिसंबर को कराया जाएगा.

भाजपा में शामिल होने के बाद दोनों नेताओं ने पार्टी की सराहना की. विश्वराज सिंह मेवाड़ ने जोर देते हुए कहा कि लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सक्षम और दूरदर्शी नेतृत्व का समर्थन करना चाहिए. वहीं, केंद्रीय कानून मंत्री मेघवाल ने विश्वास जताया कि राजस्थान की जनता कांग्रेस को बेदखल कर भाजपा को सत्ता में लाएगी.

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले भवानी सिंह कालवी एक मशहूर पोलो खिलाड़ी भी रहे हैं, जबकि विश्वराज सिंह मेवाड़ के पिता महेंद्र सिंह मेवाड़ 1989 में चित्तौड़गढ़ से भाजपा के टिकट पर सांसद बने थे. हैं. दोनों राजपूत समुदाय से है और माना जा रहा है कि भाजपा दोनों नेताओं पार्टी से जोड़कर राजस्थान के 14 फीसदी राजपूत वोटर को टारगेट कर रही है. 

संभावना  जताई जा रही है कि पार्टी की दूसरी लिस्ट में विश्वराज सिंह मेवाड़ और भवानी सिंह कालवी को उम्मीदवार बना सकती है. विश्वराज सिंह मेवाड़ के पिता भाजपा की टिकट सांसद बन चुके हैं.

 उल्लेखनीय है भाजपा ने चुनाव की तारीखों के ऐलान के तुरंत बाद ही 41 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी थी, जिसमें पार्टी ने कुल 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा है. यह अलग बात है कि पहली सूची जारी होने के बाद भाजपा में सिर-फुटुव्वैल शुरू हो गया है, जबकि सत्तासीन कांग्रेस अभी भी प्रत्याशियों की पहली सूची नहीं जारी की है. संभावना है कि पार्टी कल यानी 18 अक्टूबर को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है. 

ये भी पढ़ें-नहीं थम रहा सांचौर का बवाल, देवजी पटेल के विरोध में 168 बीजेपी पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close