विज्ञापन

देसी जुगाड़ को सलाम! इस बंदे ने ऑटो को बनाया 'कूलर', गर्मी में बना लोगों की पहली पसंद

viral video: 41 डिग्री तापमान में आम लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं, बीकानेर की सड़कों पर एक ऑटो चालक के देसी जुगाड़ की हर तरफ तारीफ हो रही है.

देसी जुगाड़ को सलाम! इस बंदे ने ऑटो को बनाया 'कूलर', गर्मी में बना लोगों की पहली पसंद
कूलर वाला ऑटो

 Desi jugad viral video: मई की तपती धूप और जानलेवा लू से हर कोई परेशान है.ऐसे में सड़कों पर सवारियों का इंतजार करने वाले ऑटो ड्राइवर के लिए यह मौसम और भी मुश्किल भरा होता है.लेकिन कहते हैं न, आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है! बीकानेर के एक ऑटो ड्राइवर ने गर्मी से बचने के लिए ऐसा गजब का देसी जुगाड़ निकाला है, जिसे देखकर आप भी कह उठेंगे, "वाह!"

ऑटो के दोनों तरफ कूलर की घास रखी है बांध

दरअसल, इस ऑटो चालक ने अपने ऑटो रिक्शा को गर्मी से बचाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. उसने ऑटो के दोनों तरफ कूलर की घास बांध रखे हैं. और उसे गीला रखने के लिए उसने ऑटो की छत पर पानी का कैन रखा है. जिससे घास की चादर हमेशा गीली रहती है. जिससे ऑटो ठंडा रहता है.

गर्मी में  पहली पसंद बन रहा ऑटो

यह देसी जुगाड़ एयर कंडीशनर की तरह काम करता है. जब गीली घास से टकराकर हवा ऑटो के अंदर आती है, तो वह ठंडी लगती है, जिससे ऑटो चालक के साथ उसमें बैठी सवारियों को तपती गर्मी में भी राहत मिलती है.जिसकी वजह से अब बीकानेर के इस कूलर वाला ऑटो लोगों की पहली पसंद बन रहे है.

ऑटो ड्राइवर की जमकर हो रही है तारीफ

वही सोशल मीडिया पर इस ऑटो चालक के देसी जुगाड़ की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. इसे X पर @BikaneriMirch नाम के एक हैंडल ने शेयर किया है. यह वीडियो राजस्थान के बीकानेर के एक ऑटो चालक का है. लोग उनकी इसके दिमाग की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने तो इसे 'देसी इंजीनियरिंग' का शानदार उदाहरण बताया है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: दो लोगों को शिकार करने वाली रणथंभौर की बाघिन को हुई 'जेल', अब कुछ साल इसी क़ैद में गुज़ारने होंगे 

यह वीडियो भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close