
देश भर में इन दिनों नवरात्रि की धूम है, माता का आशीर्वाद लेने के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. बीकानेर के पास देशनोक में भी विश्व प्रसिद्ध करणी माता के मन्दिर में भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है. चूहों वाले मन्दिर के नाम से पूरी दुनियां में मशहूर इस मन्दिर के बारे में मान्यता है कि यहां आने वाले हर भक्त की कामना करणी माता पूरी करती हैं. हर आपदा को खत्म करने वाली देवी का नाम करणी माता है. करणी माता के इस मन्दिर का पूरा प्रबंधन उन्हीं के वंशज संभालते हैं जो चारण कहलाते हैं.
करणी माता के मन्दिर में हर जगह चूहे घूमते हुए नज़र आते हैं, इसके पीछे मान्यता है कि यह चूहे करणी माता के वंशज हैं और मरने के बाद भी इन्हें यमराज नहीं ले जाते बल्कि चूहों के रूप में माता की सेवा में ही रहते हैं, इन चूहों को काबा कहते हैं. मन्दिर में बनने वाले प्रसाद का भोग माता को लगाने के बाद पहला हक इन चूहों का माना जाता है और इनके ग्रहण करने के बाद वही प्रसाद भक्तों में बांटा जाता है. पूरे मन्दिर की व्यवस्था सम्भालने वाले माता के वंशज चारण कहलाते हैं और सारी व्यवस्था वह ही लोग देखते हैं.
करणी माता के मन्दिर में ना सिर्फ स्थानीय और आसपास के लोग सेवा देते हैं बल्कि दर्शनों के लिए दूर-दूर से भी लोग आते हैं. सभी का यह मानना है कि माता की जिस पर कृपा हो जाए वो यहां आ सकता है. यहां जिस मकसद से जो भक्त आता है माता उसकी हर कामना पूरी करती है. ऐसा मानना है कि जिसे अपने दरबार में बुलाना होता है माता उसे बुला लेती है.
यह भी पढ़ें- नवरात्रि में 434 साल पुराने काली माता मन्दिर में श्रद्धालुओं का लगता है रेला
यह भी पढ़ें- शारदीय नवरात्रि 2023: त्रिपुरा सुंदरी माता के दरबार पहुंचीं वसुंधरा राजे, निकाले जा रहे सियासी मायने
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.