राजस्थान के नवनियुक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत और कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की. दोनों अधिकारी ने राजभवन में अलग अलग राज्यपाल से मिले. राजभवन के प्रवक्ता ने अधिकारियों की राज्यपाल से इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया.
गौरतलब है राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के बाद राजस्थान कैडर के 1991 बैच IAS अधिकारी सुधांश पत को नया सीएस बनाया गया है. पूर्व सीएस उषा शर्मा का 31 दिसंबर को कार्यकाल पूरा होने के बाद पंत को प्रदेश में नया सीएस नियुक्त किया गया. यूपी की राजधानी लखनऊ के रहने वाले पंत पिछली सरकार में भी राजस्थान में विभिन्न पदों पर जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
वहीं, भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी उत्कल रंजन साहू को राजस्थान का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (DGP) का कार्यभार संभाला है. 1989 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी साहू को निवर्तमान डीजीपी उमेश मिश्रा के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
ये भी पढ़िए-राजस्थान में मंत्रियों को विभाग बंटवारे की तारीख तय! इस एक पेंच की वजह से हो रही देरी