Rajasthan News: राजस्थाव के धौलपुर एसपी कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब फाइल में छुपा बैठा सांफ फन उठाकर अचानक से खड़ा हो गया. फाइल में सांप के निकलने पर पूरे दफ्तर में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान कमरे से सभी कर्मचारी बाहर निकल गए. तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई. जिसके बाद एसपी ऑफिस से वन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू किया.
फाइल में छिपकर बैठा था सांप
जानकारी के मुताबिक, घटना एसपी कार्यालय के कमरा नंबर 15 की है. कमरे के अंदर कर्मचारी काम कर रहे थे. शाम के समय एक कर्मचारी किसी फाइल को अलमारी से निकल रहा था. इसी बीच अचानक से फाइल में छिपा बैठा सांप फन उठाकर काटने के लिए खड़ा हो गया.
1 घंटे की मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा
हालांकि, गनीमत की बात यह रही कि कर्मचारी बाल बाल बच गया. सांप निकलने से एसपी कार्यालय में हड़कंप के हालात बन गए. कर्मचारियों ने कमरा को खाली कर दिया और वन विभाग को सूचना दी गई. जिस पर वन विभाग के कर्मचारी कृष्णकांत शर्मा सांप को रेस्क्यू करने के लिए मौके पर पहुंच गए. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया.
एसपी ऑफिस के कमरे में फाइल के अंदर छिपकर बैठे सांप की पहचान कॉमन वुल्फ स्नैक के नाम से हुई है. यह सांप काफी जहरीला होता है. वन विभाग ने सांप को केसर बाग के जंगलों में सुरक्षित रिलीज कर दिया है.
यह भी पढे़ं-
Rajasthan: धौलपुर में गाड़ी चलाते हुए जाम छलका रहे ASI का वीडियो वायरल, SP ने किया निलंबित
कोटा थर्मल प्लांट में अजगर ने श्रमिक को जकड़ा, मदद को चिल्लाता रहा कर्मचारी; VIDEO बनाते रहे लोग