
Rajasthan News: धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित मैक्स अस्पताल में एक दुखद घटना ने सबको झकझोर दिया. भेंसेना गांव की रहने वाली 28 साल की प्रेमवती को शुक्रवार शाम प्रसव के दर्द के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया. देर रात उनकी डिलीवरी सफलतापूर्वक हुई, लेकिन इसके दो घंटे बाद ही अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल ने उनकी हालत को गंभीरता से नहीं लिया.
अस्पताल ने दिए झूठे आश्वासन
प्रेमवती के भाई रामकिशन ने बताया कि डिलीवरी के बाद उनकी बहन की हालत बिगड़ने लगी. रक्तस्राव लगातार बढ़ता रहा, जिसकी जानकारी उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों को दी. इसके बावजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने ध्यान नहीं दिया. रात भर परिजनों को यह कहकर टाला गया कि प्रेमवती जल्दी होश में आ जाएगी. शनिवार सुबह हालत बिगड़ने पर अस्पताल ने आगरा रेफर कर दिया. परिजन प्रेमवती को आगरा ले जाने से पहले एक अन्य डॉक्टर के पास ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया.
अस्पताल में तोड़फोड़, पुलिस ने संभाला मोर्चा
प्रेमवती की मौत की खबर मिलते ही गुस्साए परिजन शव को लेकर मैक्स अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. गुस्से में परिजनों ने तोड़फोड़ की और कर्मचारियों से हाथापाई की कोशिश की. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद मामले की जांच की जाएगी. परिजनों का कहना है कि अगर समय पर इलाज मिलता तो प्रेमवती की जान बच सकती थी.
ये भी पढ़ें- शेखावाटी इलाके में जल्द दूर होगा जलसंकट, सीएम के फैसले से किसानों को मिलेगा बड़ा फायदा