
Dholpur's New SP Takes Charge: जिला पुलिस के नए मुखिया पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान नए एसपी ने अपनी प्राथमिकताएं गिनवाते हुए कहा कि जिले में संगठित अपराध, बजरी परिवहन व साइबर क्राइम पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता है.
धौलपुर की अपराधिक स्थिति को समझने, बजरी परिवहन जिले में संगठित अपराध पर अंकुश लगाने और जिले में पैर पसार रहे साइबर क्राइम समेत सीमावर्ती मध्य प्रदेश के मुरैना और उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में अपराधियों की धरपकड़ की प्राथमकिता बताते हुए एसपी ने कहा कि मुखबिर तंत्र को मजबूत कर अपराध पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाएगा.
एसपी ने कहा कि समाज के लोगों में पुलिस की बेहतर कार्यशैली पेश की जाएगी. आमजन में विश्वास एवं अपराधियों में भय पैदा करने की नीति से पुलिस काम करेगी. जिले वासियों को सुरक्षा देने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी. उन्होंने कहा, साइबर क्राइम मौजूदा वक्त में पैर पसार रहा है. इसके लिए समाज के लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. साइबर ठगों के झांसे में कभी नहीं आए.
शहर में पेट्रोलिंग व्यवस्था की जाएंगी सुदृढ
पुलिस अधीक्षक ने कहा बदमाश और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए शहर में पेट्रोलिंग की व्यवस्था पर विशेष फोकस किया जाएगा. सार्वजनिक स्थल, स्कूल, कॉलेज बाजार एवं भीड़-भाड़ वाले स्थान पर पुलिस पैनी नजर रखेगी. इसके अलावा रात्रि पुलिस गश्त व्यवस्था को भी और बेहतर किया जाएगा.