विज्ञापन
Story ProgressBack

मनहूस साबित हुई दिवाली, सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की दर्दनाक मौत

हिंडोली पुलिस थाने के अधिकारी मनोज सिकरवाल ने बताया कि हादसा देर रात करीब 12.30 बजे हुआ, जब चार लोगों को ले जा रही एसयूवी ने हिंडोली शहर के पास एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दिया.

Read Time: 3 min
मनहूस साबित हुई दिवाली, सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की दर्दनाक मौत
प्रतीकात्मक चित्र

राजस्थान के बूंदी जिले में रविवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. मध्य प्रदेश से बूंदी जा रहा परिवार कार से पुष्कर की ओर रहा था और एनएच 52 पर वह एक ट्रक से टकरा गई, जिससे कार में सवार मध्य प्रदेश के एक परिवार के चार सदस्यों की हादसे में मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि यह हादसा हिंडोली थाना क्षेत्र में उस समय हुआ, जब सभी लोग पुष्कर जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले के गांगूखेड़ी गांव के रहने वाले देवी सिंह (50), उनकी पत्नी मानखोर कंवर (45), भाई राजाराम (40) और भतीजे जितेंद्र (20) के रूप में हुई है.

हिंडोली पुलिस थाने के अधिकारी मनोज सिकरवाल ने बताया कि हादसा देर रात करीब 12.30 बजे हुआ, जब चार लोगों को ले जा रही एसयूवी ने हिंडोली शहर के पास एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दिया.

मनोज सिकरवाल के अनुसार, एसयूवी कार संभवत: तेज रफ्तार में थी और ऐसा लगता है कि आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे वह उससे टकरा गई. उन्होंने बताया कि हादसे की शिकार हुई कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

सिकरवाल ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि फरारा ट्रक चालक को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मारे गए चारों शव फिलहाल मर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों के आने के बाद ही उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bus Accident: जयपुर से ग्वालियर जा रही स्लीपर कोच बस हादसे का शिकार, दिवाली पर घर जा रहे 4 यात्रियों की हालत गंभीर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close