
Diya Kumari Shaurya Udyan: राजस्थान के झुंझुनूं में वसुंधरा राजे सरकार के समय शुरू हुए शौर्य उद्यान के हालातों को देखकर सूबे की डिप्टी सीएम दिया कुमारी आज भावुक हो गई. सैनिक स्कूल दोरासर के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दिया कुमारी दोरासर में ही बने शौर्य उद्यान का विधायक राजेंद्र भांबू सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इसके बाद डिप्टी सीएम दिया कुमारी शौर्य उद्यान को देखकर भावुक हो गई.
दिया कुमारी ने कहा कि हमारे वीर सैनिक, शहीद, जिन्होंने ना केवल झुंझुनूं, बल्कि राजस्थान और भारत का मान पूरे विश्व में फैलाया है. उनके लिए हम एक संग्रहालय नहीं बना सके तो कोई फायदा नहीं है.
पैसे की कोई कमी नहीं आधुनिक तरीके से काम हो
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सैनिकों को श्रद्धांजलि देने और उनके जीवन से आने वाली पीढ़ियां प्रेरणा लें. इसके लिए शौर्य उद्यान बनाने का फैसला लिया था. काफी काम हो भी चुका है. लेकिन पिछली सरकार ने पांच साल तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. जिससे ना तो काम पूरा हो पाया और जो काम हुआ, वह भी जर्जर हो चुका है. इसलिए आज ही मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि इसका काम आधुनिक तरीके से करवाया जाए. नए सिरे से काम करना पड़ा तो वो भी करेंगे. पैसे की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी. वह स्वयं इसके निर्माण में ध्यान देगी. ताकि एक अच्छा और ऐतिहासिक शौर्य उद्यान बने.
.
दिया कुमारी ने कहा कि शहिदों और सैनिकों की कहानियों को बयां करने वाले यह उद्यान आने वाली पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम की भावना पैदा करेगा, जो काफी जरूरी भी है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 841 पाकिस्तानी शरणार्थियों ने लॉन्ग टर्म वीजा के लिए किया अप्लाई, अब तक 109 को वापस PAK भेजा