
Jhalawar Double Murder case: झालावाड़ जिले के मालनवासा गांव में पुराने रंजिश के चलते मंगलवार को जीजा-साले की हत्या करने वाले तीनों आरोपिया को पुलिस ने 6 घंटे में दबोच लिया है.आरोपियों ने लोहे के पाइप व गंडासे से हमला कर जीजा-साले की हत्या का अंजाम दिया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीनों मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि घटना के संबंध में जिले की एसआरजी हॉस्पिटल में फरियादी रणजीत भील ने खानपुर क्षेत्र के सारोला कलां थाना क्षेत्र में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि सोमवार को आरोपी क्रमशः अजय, ब्रिजेश और सोनू ने घर में घुसकर उसके छोटे भाई दौलत राम और उसके साले पर गंडासी व लोहे के पाइप से हमला किया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.
रिपोर्ट के मुताबिक वारदात के दौरान फरियादी की पत्नी और चाची ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन हमलावर नहीं रूके और मृतक को अधमरा छोड़कर भाग गए. हमले से गंभीर रूप से घायल जीजा की मौत हो गई, जबकि साले दौलत राम को झालावाड़ रेफर किया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई. रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की.
इस कार्रवाई में थाना सारोला कलां के कांस्टेबल दिनेश कुमार व कार्तिक सिंह की विशेष भूमिका रही. टीम में एएसआई इशाक मोहम्मद व घनश्याम, हेड कांस्टेबल बाबूलाल, राजेश कुमार, रवि कुमार, कांस्टेबल बालू राम, नरेंद्र, कैलाश चंद, रघुवीर, नवीन कुमार, बिम्लेश्वर, भोजराज, दिनेश कुमार, कार्तिक सिंह, महेश चंद और चालक राज बहादुर शामिल थे.
ये भी पढ़ें-