विज्ञापन
Story ProgressBack

Fake Degree Racket: दर्जनों मार्कशीट, कई आंसर शीट, राजस्थान में फर्जी डिग्री देने वाले आरोपी के घर से मिला फेक डॉक्यूमेंट का जखीरा

Fake Degree Racket: राजस्थान में फर्जी डिग्री बांटने वाले गिरोह पर राजस्थान पुलिस की विशेष टीम एसओजी की कार्रवाई लगातार जारी है. शनिवार को इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी के घर से फेक डॉक्यूमेंट का जखीरा बरामद किया है.

Read Time: 3 min
Fake Degree Racket: दर्जनों मार्कशीट, कई आंसर शीट, राजस्थान में फर्जी डिग्री देने वाले आरोपी के घर से मिला फेक डॉक्यूमेंट का जखीरा
Fake Degree Racket: राजस्थान में फर्जी डिग्री देने वाले आरोपी के घर से बरामद मार्कशीट.

Fake Degree Racket: राजस्थान में बीते दिनों पुलिस की विशेष टीम SOG ने फर्जी डिग्री देने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था. कार्रवाई के पहले दिन चूरू के ओपीजेएस यूनिवर्सिटी में छापा मारकर टीम ने तीन आरोपियों को कई फर्जी डॉक्यूमेंट के साथ गिरफ्तार किया था. इन तीन आरोपियों से हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब इस मामले की जांच में जुटी एसओजी टीम ने एक और बड़ा खुलासा किया है. दरअसल शनिवार को एसओजी ने फेक डिग्री मामले में गिरफ्तार चूरू के सरदारशहर वार्ड नंबर 25 निवासी अमरचंद शर्मा के बेटे प्रदीप कुमार शर्मा के घर पर छापेमारी की. 

चूरू निवासी आरोपी प्रदीप के घर पर चली तलाशी

प्रदीप के घर से पुलिस टीम ने फर्जी दस्तावेजों का जखीरा बरामद किया है. जिसमें मार्कशीट के साथ-साथ आंसर शीट, कई यूनिवर्सिटी के जाली मुहर, दो लाख से अधिक कैश भी बरामद किए. फ़र्ज़ी डिग्री प्रकरण में पूर्व में गिरफ़्तार प्रदीप कुमार शर्मा पुत्र अमरचंद शर्मा पुगलसर बास वार्ड नंबर 25 सरदारशहर चूरू के निवास की आज एसओजी के एएसपी धर्माराम गिला के नेतृत्व में शनिवार को प्रदीप के घर पर नियमानुसार तलाशी ली गई. जहां से तलाशी के दौरान काफ़ी बड़ी मात्रा में फ़र्ज़ी डिग्रियां, फ़र्ज़ी डिग्री से संबंधित हिसाब किताब, ख़ाली माइग्रेशन सर्टिफ़िकेट, फ़र्ज़ी मुहर मिले.

आरोपी के घर से बरामद फर्जी डिग्रियां.

आरोपी के घर से बरामद फर्जी डिग्रियां.

फेक डिग्री मामले में गिरफ्तार आरोपी के घर से बरामद दस्तावेज

1. OPJS विश्वविद्यालय की 20 मार्कशीट.
2. OPJS माइग्रेशन सर्टिफिकेट 25 ख़ाली 32 भरे हुए.
3. ⁠OPJS प्रोविजनल सर्टिफिकेट 66 ख़ाली 8 भरे हुए.
4. OPJS चरित्र प्रमाण पत्र 40 ख़ाली 5 भरे हुए.
5. ⁠3 विश्वविद्यालयों की 7 जाली मुहर. 
6. ⁠परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं 44 ख़ाली 30 भरे हुए.
7. 4 डायरी जिसमें डिग्री के संबंध में लाखों रुपए के लेन-देन का हिसाब. 
8. ⁠दो लाख तीन हज़ार रुपये नक़द.
9. ⁠लैपटॉप जिसने अभ्यर्थियों का डेटा और हिसाब किताब अंकित है का हार्ड डिस्क जब्त किया गया हैं.
10. गिरफ़्तार आरोपी प्रदीप की स्वयं की MSC, MBA, PHD in Computer Science की डिग्री.
11. ⁠संपत्ति संबंधी काग़ज़ात. 

आरोपी के घर से मिले अलग-अलग यूनिर्विसीटियों के नकली मुहर.

आरोपी के घर से मिले अलग-अलग यूनिर्विसीटियों के नकली मुहर.

एसओजी ने बताया कि उपरोक्त सभी चीज़ों को नियमानुसार ज़ब्त किया. इनके संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जाएगा. मालूम हो कि एसओजी ने इस मामले में पहले दिन की कार्रवाई में तीन और फिर इनकी निशानदेही पर तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पहले दिन गिरफ्तार हुए सुभाष से मिली जानकारी पर एसओजी ने प्रदीप को कई फेक डिग्रियों के साथ गिरफ्तार किया था. 

यह भी पढ़ें - 

राजस्थान में फर्जी डिग्री बनाने वाले 3 शातिर फिर गिरफ्तार, फर्जीवाड़े में पूर्व सरकारी कर्मचारी भी थे शामिल, SOG ने पकड़ा

राजस्थान में SOG का बड़ा एक्शन, फर्जी डिग्री देने वाले गिरोह को पकड़ा, 7 यूर्निवसिटी की 50 डिग्रियां सहित कई मार्कशीट बरामद

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close