
Rajasthan Water Crisis: राजस्थान में गर्मी की वजह से तापमान बढ़ते जा रहा है. इसके साथ ही यहां पानी की समस्या भी विकराल रूप लेते जा रही है. सबसे ज्यादा लोगों को पेयजल की समस्या हो रही है. गर्मी बढ़ते ही राजस्थान के कई जिलों में पेयजल समस्या की शिकायतें आने लगी है. भरतपुर, सीकर, करौली जैसे जिलों में लोग पेयजल समस्या के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों का घेराव कर रहे हैं. जबकि अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपे जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि पिछले साल भी इन जिलों में पेयजल की समस्या थी. इस बार भी गर्मी की शुरुआत के साथ ही पेयजल समस्या शुरू हो गई है. वहीं कई जगहों पर गंदा पानी आने की समस्या है जिससे बीमारियों का खतरा भी मंडरा रहा है.
सीकर में पेयजल की बड़ी समस्या
सीकर जिले के खंडेला कस्बे में तेज गर्मी की शुरुआत होने से पहले ही पेयजल समस्या विकराल होती जा रही है. खंडेला के ग्रामीण और नगर पालिका के वार्डों में पीने के पानी की समस्या को लेकर सोमवार को जलदाय विभाग खंडेला पर मातृभूमि सेवा संस्थान के बैनर तले एडवोकेट गोकुलचंद गोदारा के नेतृत्व में अधिकारियों का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया. गोदारा ने बताया कि ग्राम पंचायत दायरा के वार्ड नंबर 1 और मेहरू की ढाणी के वार्ड नंबर 2 और 4 तथा गोदारा की ढाणी खंडेला रोड फतेहपुरा भोमियान, ग्राम पंचायत रॉयल की बावरिया बस्ती, ग्राम जैत की ढाणी की बावरिया बस्ती, मंगलपुरा गुरारा रोड की बावरिया बस्ती में पीने के पानी की भयंकर समस्या बनी हुई है. कई बार अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई और समस्या का समाधान भी नहीं हुआ. जिसके कारण आज वार्ड व गांव के लोगों ने आक्रोश प्रकट करते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों का घेराव किया. उन्होंने बताया कि खंडेला में पानी का जलस्तर लगभग 1000 फीट नीचे चला गया और बहुत कम मात्रा में पानी है और जो है वह भी खनिज लवणों से युक्त होने के कारण पीने योग्य नहीं है.
भरतपुर में भी महिलाओं ने किया प्रदर्शन
भरतपुर के भुसावर में पेयजल का संकट दिखने लगा है. वहीं पेयजल आपूर्ति के लिए सोमवार को महिलाओं ने प्रदर्शन किया है. बताया जा रहा है कि पिछले एक साल से उनकी कॉलोनी में पानी की समस्या बनी हुई है. कॉलोनी में लगी पाइपलाइन पूरी तरह से खराब हो चुकी है. ऐसे में पीने की पानी समस्या बढ़ गई है. वहीं अब गर्मी शुरू हुई है ऐसे में अगर पेयजल उपलब्ध नहीं हुआ तो लोग त्राहिमाम हो जाएंगे. ऐसे में महिलाओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.

करौली में प्रदर्शन की चेतावनी
करौली शहर के कृष्णा कॉलोनी में पिछले एक महीने से पेयजल आपूर्ति बाधित होने के चलते स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों ने शहरी अभियंता को ज्ञापन सौंपा और त्वरित समाधान की मांग की. ज्ञापन में बताया गया कि कॉलोनी में कई दिनों से नलों में गंदा पानी आ रहा है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। वहीं, आदि बस्ती में जल आपूर्ति की स्थिति बेहद अनियमित बनी हुई है. कुछ क्षेत्रों में पानी आता है, तो कुछ में बिल्कुल नहीं. वहीं पेयजल समस्या नहीं ठीक हुई तो लोगों ने प्रदर्शन की चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ेंः केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, पानी की टंकी में छिपा रखा 15 लाख की अफीम
यह वीडियो भी देखेंः
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.