DUSU Elections 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय में चुनाव का बिगुल बज चुका है, 27 सितंबर को यहां मतदान होना है. इस बार के चुनाव में कुल 21 प्रत्याशी मतदान में है. इसमें प्रेसिडेंट के लिए 8, वाइस प्रेसिडेंट के लिए 5, सेक्रेटरी के लिए 4 और ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए 4 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसमें मुख्य मुकाबला ABVP और NSUI के बीच बताया जा रहा है. इसी बीच राजस्थान के सीकर जिले की रहने वाली नम्रता मीणा भी इस बार चुनाव लड़ रही है, जो प्रदेश में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है.
नम्रता सचिव पद पर लड़ रही हैं चुनाव
नम्रता मीणा किरोड़ीमल कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन (3rd year) कर रही है. इनका कोई पॉलीटिकल बैकग्राउंड नहीं है. नम्रता सचिव पद पर अपनी किस्मत आजमा रही हैं. इनके प्रचार में राजस्थान NSUI के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी पहुंचे. 25 सितंबर को प्रचार करने का आखिरी दिन है.
Meet Namrata Jeph (Meena), our NSUI Secretary candidate! 🔥✨
— NSUI (@nsui) September 24, 2024
In this engaging Q&A, she shares her story and dynamic vision for DUSU. Discover her commitment to making student voices stronger and creating real change!
5️⃣•5️⃣•3️⃣•4️⃣#NSUIForABetterDU #5534ForABetterDU pic.twitter.com/V3xwtR27pz
राजस्थान के सीकर जिले से आने वाली नम्रता 2 साल से दिल्ली विश्वविद्यालय में है. पढ़ाई के दौरान उन्हे स्टूडेंट्स के मुद्दों के बारे में जानकारी है. उन्होंने अपने स्टूडेंट पॉटिक्स की शुरुआत के लिए कांग्रेस की स्टूडेंट्स शाखा एनएसयूआई से जुड़कर युवाओं के मुद्दों को मुखरता से उठा रही हैं.
सांगरिया विधायक और यूथ कांग्रेस का पुर्व अध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया ने भी NSUI के प्रत्याशियों को बधाई दी.
दिल्ली विश्वविद्यालय की समस्त छात्र शक्ति से अपील है कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई पैनल को भारी मतों से विजयी बनाएं। एनएसयूआई ही एकमात्र वह संगठन है जो छात्रों की समस्याओं को समझता है और उन्हें सशक्त करने के लिए संघर्ष करता है। @RahulGandhi @SachinPilot… pic.twitter.com/NXHuFmjhJf
— Abhimanyu Poonia (@AbhimanyuP00NIA) September 24, 2024
दिल्ली विश्वविद्यालय में सबसे बड़ा त्यौहार छात्र संघ चुनाव का दौर देखने को मिल रहा है. कैंपस में हर जगह प्रत्याशी अपना प्रचार करने में जुट गए है. देखना होगा की बाजी कौन मारता है. 27 को चुनाव के लिए सभी वोटर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
5534 - Your Choice for a Better Delhi University 🔈
— NSUI (@nsui) September 24, 2024
5️⃣ Ronak Khatri - President
5️⃣ Yash Nandal - Vice President
3️⃣ Namrata Jeph (Meena) - Secretary
4️⃣ Lokesh Choudhary - Joint Secretary
These dedicated leaders are committed to amplifying the voices of every student and… pic.twitter.com/NZg8tePDnu