अचानक से बदले मौसम के चलते बूंदी जिला अस्पताल में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रहे हैं. अस्पताल में रोज 800 से अधिक मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं, जिसके चलते अस्पताल में अव्यवस्था बढ़ गई है. मरीजों को घंटों लाइन में लगकर डॉक्टर को दिखाने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है, जल्द नंबर नहीं आने की स्थिति में मरीज जमीन पर बैठकर ही अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
गौरतलब है पिछले दिनों जिले में डेंगू बीमारी ने भी अपने पैर पसारे थे. जिले में तीन रोगियों की डेंगू की चपेट में आने से मौत भी हो चुकी है. हालांकि जिले में हाई रिस्क वाले डेंगू मरीज तो नहीं मिल रहे हैं, लेकिन डेंगू के सामान्य मरीजों में अभी भी कमी नजर नहीं आई है.
रिपोर्ट के मुताबिक रोज 10 से अधिक सामान्य मरीज डेंगू के पहुंच रहे हैं. एनडीटीवी राजस्थान की टीम ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जहां व्यवस्थाओं की पोल खुलती हुई दिखाई दी. पीडित मरीजों ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद नंबर आ रहा है जबकि कुछ मरीजों ने समय पर डॉक्टर नहीं मिलने का आरोप लगाया.
उधर, वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर अनिल जांगिड़ ने कहा कि मौसम में बीमारियों में सावधानी ही बचाव है. अस्पताल में मरीजों की संख्या अधिक है और लगातार मरीज बढ़ भी रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बूंदी में डेंगू मरीजों को बड़ी राहत, अब जिले में हो सकेगी एलाइजा जांच