
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अगले सप्ताह सर्दी जोर पकड़ने लगेगी. प्रदेश के कई जिलों में अब तापमान तेजी से गिरने लगा है.मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश के उत्तरी इलाकों 'शेखावाटी क्षेत्र' के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है. लेकिन फिलहाल किसी भी जिले के तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिल रहा था. न्यूनतम तापमान 8 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) December 6, 2024
रात में तेजी से गिरने लगा है पारा
अगर राज्य में पिछले 24 घंटों में मौसम की बात करें तो मौसम कुल मिलाकर शुष्क रहा। सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बाड़मेर में 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीती रात सबसे कम तापमान संगरिया (हमनगढ़) में 6.5 डिग्री और सीकर में 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान इस प्रकार रहा. अजमेर में 9.9 डिग्री, भीलवाड़ा में 09.1 डिग्री, अलवर में 08.0 डिग्री, जयपुर में 12.2 डिग्री, पिलानी में 09.3 डिग्री, सीकर में 07.0 डिग्री, कोटा में 28.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 09.8 डिग्री, बाड़मेर में 14.5 डिग्री, जैसलमेर में 13.2 डिग्री, जोधपुर में 11.8 डिग्री, बीकानेर में 12.5 डिग्री, चूरू में 08.4 डिग्री, श्रीगंगानगर में 09.0 डिग्री, माउंट आबू में 10.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
10 दिसम्बर से राज्य में कहीं कहीं शीत लहर चलने की सम्भावना | अपडेट : 06 दिसम्बरhttps://t.co/T5cdzb2LTD
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) December 6, 2024
अगले हफ्ते से शेखावाटी इलाको में चलेगी शीतलहर
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आगामी सप्ताह में राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है.साथ ही, 10-12 दिसंबर को शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान तीन से छह डिग्री सेल्सियस के बीच रहने तथा कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है. हालांकि, राज्य में कहीं भी घना कोहरा छाने की संभावना नहीं है.
पश्चिमी विक्षोभ के असर तेज होगा सर्दी का असर
इसके अलावा आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ का असर तेज होने से प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ने की संभावना . दिसंबर के दूसरे सप्ताह से प्रदेश के लगभग सभी जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है, जिससे कंपाने वाली ठंड महसूस होगी. वहीं, दिसंबर के तीसरे और चौथे सप्ताह से कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाएगा.मौसम विभाग के अनुसार, इस बार राजस्थान में दिसंबर मध्य से जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले ज्यादा ठंड पड़ने का अनुमान है.