
Dungarpur Road Accident: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें पिकअप और कार की भिड़ंत हो गई. घटना जिले के वरदा थाना क्षेत्र के भेड़ माता पुलिया के पास हुई. आसपास रहने वाले लोगों ने सड़क हादसे की सूचना वरदा थाने में दी.जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को डूंगरपुर के अस्पताल में भर्ती कराया.जहां कार में सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई. साथ ही 6 अन्य लोगों का इलाज जारी है.
सागवाड़ा से बिछीवाड़ा आ रहे थे
मामले को लेकर वरदा थाने के हेड कांस्टेबल संतोष कुमार ने बताया कि जांच में पता चला कि 59 वर्षीय गजेंद्र कुमार कोठारी, उनकी पत्नी जीतीश्री, भतीजी मारुति और चार बच्चे मोक्षित, विवान, सहज और नशी सभी कार से सागवाड़ा से बिछीवाड़ा आ रहे थे. जैसे ही वे आंतरी के पास भेड़ माता पुलिया के पास पहुंचे तो सामने से तेज रफ्तार पिकअप ने कार को टक्कर मार दी. जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई.जिससे भयानक हादसा हो गया.
थाने में मामला दर्ज
पुलिस ने आगे बताया कि हादसे में कार सवार 4 बच्चों समेत 7 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद गजेंद्र कुमार कोठारी को मृत घोषित कर दिया. जबकि उनकी पत्नी, भतीजी और 4 बच्चों का प्राथमिक उपचार चल रहा है. साथ ही हादसे की जानकारी मृतक गुलाब कोठारी के बड़े भाई राजेंद्र कुमार कोठारी को दी गई. जिन्होंने थाने में मामला दर्ज कराया.
घायलों को अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया
पुलिस ने आगे बताया कि मृतक गजेंद्र कुमार कोठारी की पत्नी को सिर में अंदरूनी चोट लगने के कारण उसके परिजनों ने अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बाकी घायलों का इलाज डूंगरपुर में चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.