![Earthquake: राजस्थान, गुजरात में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग; 3.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: राजस्थान, गुजरात में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग; 3.8 मापी गई तीव्रता](https://c.ndtvimg.com/2024-01/ie7nug9_image_640x480_01_January_24.png?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Earthquake In Rajasthan: गुरुवार दोपहर बाद राजस्थान में अचानक धरती डोली. लोग कुछ समझ पाते इससे पहले भूंकप की आहट महसूस हुई. फिर तो जो जहां था, वो वहीं से सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगा. राजस्थान के साथ-साथ गुजरात के भी कई जिलों में भूकंप की आहट महसूस हुई. मिली जानकारी के अनुसार इस रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई. राजस्थान के सिरोही, जालौर सहित गुजरात के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस हुए.
सोशल मीडिया से सामने आई खबर
सोशल मीडिया पर चारों तरफ लोग भूकंप के झटकों की बात कर रहे हैं. हालांकि अभी इस घटना को लेकर किसी भी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है. साथ ही हालांकि अभी तक इस भूकंप को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. माउंट आबू में भी भूंकप के झटके महसूस किए गए.
जानें कैसे आता है भूकंप
हमारी धरती की सतह मुख्य तौर पर 7 बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है. ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं. टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्यादा दबाव पड़ने पर ये प्लेट्स टूटने लगती हैं. ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्ता खोजती है और इस डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.
यह भी पढ़ें-
Earthquake in Bikaner: बीकानेर में भूकंप के झटके, घरों और दफ्तरों से बाहर निकलकर भागे लोग
भूकंप वार्निंग सिस्टम डेवलप करेगा आईएमडी, पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे अपने साइंटिस्ट से पूरी उम्मीद'
सुबह-सुबह बिहार और असम तक महसूस हुए भूकंप के झटके, नेपाल के लोबुचे में भूकंप का केंद्र