
ED Raid In Kota: राजस्थान में कोटा शहर के विज्ञान नगर क्षेत्र में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार सुबह एक कबाड़ व्यापारी के घर पर छापा मारा. सुबह CRPF के सुरक्षा घेरे के साथ ED की टीम मकान नंबर 4बी29 पर पहुंची. जिसके बाद से ही कार्रवाई जारी है, जिसको अब 10 घंटे हो गए हैं.
वहीं व्यापरी के रिश्तेदार भी लगातार उसके आवास पर पहुंच रहे हैं. टीम ने मौके पर किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी और छानबीन जारी है. इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य कारोबारियों में भय और हलचल मच गई है.
कबाड़ व्यापारी के दस्तावेज खंगाले जा रहे
जांच टीम में 12 सदस्य हैं, जो घर के अंदर पूछताछ और दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि मकान समीउद्दीन नामक व्यक्ति का है, जो कबाड़ का कारोबार करता हैव. ED की टीम ने 10 घंटे से अधिक समय से जांच जारी रखी है. विज्ञान नगर पुलिस भी कार्रवाई में सहयोग कर रही है.
धार्मिक भावनाओं का रखा ध्यान
टीम द्वारा जैसे ही कार्रवाई शुरू की गई तब से ही समीउद्दीन के रिश्तेदार भी आवास पर पहुंच रहे हैं. किसी को मकान में दाखिल नहीं होने दिया जा रहा है. वहीं समीउद्दीन के परिवार के रोजा इफ्तार का भी टीम ने विशेष ध्यान रखा गया. अधिकारियों ने परिवार को आश्वस्त किया कि किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाई जाएगी. इसके बाद रोजा इफ्तार की सामग्री मौके पर मंगाई गई और परिवार को मुहैया कराई गई.
10 घंटे से जारी कार्रवाई
कोटा में चल रही कार्रवाई में अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. ED के अधिकारियों ने मीडिया से बात करने से इनकार किया है. जयपुर से प्राइवेट टैक्सी के जरिए पहुंची टीम पूरे मामले की गहन जांच कर रही है. शहर में जारी इस कार्रवाई ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: कबाड़ व्यापारी के घर पर ईडी की छापेमारी, कोटा में एजेंसी की बड़ी कार्रवाई