
ED raid in Sri Ganganagar: श्रीगंगानगर में ई़डी ने छापेमारी की है. रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी में आय से अधिक संपत्ति मामले में एजेंसी की छापेमारी की सूचना है. प्रवर्तन निदेशालय ने शहर के नामी प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक, प्रॉपर्टी व्यवसायी मुकेश शाह के घर पर ईडी के अधिकारी दस्तावेज खंगाल रहे हैं. दरअसल, आज अल सुबह श्रीगंगानगर में ईडी की टीम पहुंची थी. यहां पहुंचने के बाद मुकेश शाह पर शिकंजा कसना शुरू किया गया. मुकेश शाह के घर, ऑफिस और प्रतिष्ठान में अधिकारियों की टीम ने पहुंचकर सर्च की कार्रवाई को अंजाम देना शुरू किया.
रिद्धि-सिद्धि डेवलपर के प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा कड़ी
इसी के साथ रिद्धि-सिद्धि डेवलपर के प्रतिष्ठानों पर सदर थाना पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद की गई है. दरअसल, यह ग्रुप पिछले काफी वर्षों से निर्माण कार्यों के व्यवसाय में लगा हुआ है. रिद्धि सिद्धि डेवलपर द्वारा शहर में 7-8 कालोनी, कई मार्केट बनाने के साथ मॉल और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का भी निर्माण किया गया है.
शहर में आग की तरह फैली रेड की खबर
शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी के घर पर ईडी की कार्रवाई शहर में आग की तरह फैल गई. रिद्धि सिद्धि डेवलपर के प्रोपराइटर मुकेश शाह के एक भाई फिल्म अभिनेता भी है. फिलहाल ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है.
इनपुट- भरत शर्मा
यह भी पढ़ेंः जैसलमेर बॉर्डर पर बीएसएफ का 'Operation Alert' शुरू, 17 अगस्त तक चलेगा ऑपरेशन