![Elvish Yadav Case: एल्विश को पुलिस एस्कॉर्ट और बेटे के खिलाफ केस की बात पर पूर्व मंत्री ने कहा- मैं न पावर में हूं... Elvish Yadav Case: एल्विश को पुलिस एस्कॉर्ट और बेटे के खिलाफ केस की बात पर पूर्व मंत्री ने कहा- मैं न पावर में हूं...](https://c.ndtvimg.com/2025-02/0vpv1bm_elvish-yadav_625x300_11_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Elvish Yadav Video: यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव अपनी गाड़ी के आगे चल रही पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी के वीडियो को लेकर मुश्किल में फंस गए हैं. उनकी गाड़ी के आगे राजस्थान पुलिस की डायल 112 गाड़ी चलने का वीडियो सामने आने के बाद जब विवाद बढ़ा तो मंगलवार को जयपुर पुलिस ने बयान दिया. जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने कहा कि राजस्थान पुलिस ने कोई सुरक्षा नहीं दी है, ये एक प्रोपेगेंडा है. जल्द ही एल्विश यादव और उसके साथ गाड़ी में बैठे प्रताप सिंह खाचरियावास के बेटे पर केस दर्ज किया जाएगा. जब पुलिस ने खाचरियावास के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही तो पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी सामने आ गए.
वीडियो में एल्विश के साथ पूर्व मंत्री का बेटा
दरअसल, एल्विश यादव के आगे चल रही राजस्थान पुलिस की डायल 112 गाड़ी का वीडियो सोमवार को आया था. वीडियो में एल्विश के साथ गाड़ी में पूर्व मंत्री खाचरियावास के बेटा भी था. वायल हो रहे वीडियो में एल्विश यादव की गाड़ी को पुलिस की 3 अलग-अलग गाड़ियां एस्कॉर्ट करती हुई दिखाई दीं. पहली नीले रंग की गश्त वाहन चेतक-14 है, जिसने एल्विश को पत्रिका गेट से होटल तक छोड़ा है. बाद में दूसरी सफेद रंग की गाड़ी डायल 112 हेल्पलाइन गाड़ी है. एल्विश की गाड़ी चला रहे साथी के अनुसार, वो गाड़ी जयपुर से सांबर जाने के रास्ते में थाने-टू-थाने बदलती रहेगी.
एल्विश के साथ मुलाकात की डाली तस्वीर
पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने एक्स पर एल्विश यादव के साथ मुलाकात की तस्वीर भी सोमवार को ही पोस्ट की. इसके बाद मामला और गरमा गया. जब जयपुर पुलिस कमिश्नर के द्वारा बेटे के खिलाफ केस दर्ज करने और एल्विश के साथ मुलाकात की तस्वीर पर उठे सवाल पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि एल्विश एक यूट्यूबर और एक सेलिबेटी है, जिसकी अपनी फालोइंग है. मैंने भी वीडियो देखा, इतना बड़ा मामला नहीं है, जितना बड़ा बनाया जा रहा है.
उसके चेतक क्यों चल रही पुलिस ही बताएं
उसके आगे चेतक क्यों चल रही है या नहीं चल रही है. ये कौन बताएगा, मैं न तो पावर में हूं. न ही मुझे एस्कॉर्ट मिली है. ये पुलिस बताए या सरकार बताए या फिर एल्विश यादव ही बताए. मेरे बेटे के अकाउंट्स पर वह वीडियो भी नहीं है. पिछली बार आया था तभी मुझसे मिला था. हो सकता है वो NDPS का आरोपी हो, लेकिन मेरे पास तो आरोपी भी आते हैं, दूसरे भी आते हैं. मेरे से कोई मिलने आ रहा है और अगर उसकी फोटो डल गई तो उसमें इतना बड़ा मामला नहीं है. मेरे बेटे के पास आता है और मिलता रहता है तो यह बहुत छोटी बात है. मेरे संज्ञान में यह वीडियो नहीं है, ये तो एल्विश ही बता सकता है.
बेटे के खिलाफ केस की बात पर खाचरियावास ने कहा कि पुलिस किस कानून में मामला दर्ज करेगी. इसमें केस दर्ज होने का कोई मामला बनता ही नहीं है. न तो मैंने एस्कॉर्ट मांगी और न ही मेरे बेटे ने मांगी. अगर एल्विश मेरे बेटे के पास आता है. अगर उसके आगे चेतक चल रही है, अब वह चेतक क्यों चल रही है. पुलिस कह रही है कि हमने नहीं दी तो अपने आप ही चल रही होगी? या कहीं एल्विश भीड़ में अटक गया है तो एल्विश जवाब दे. मामला तब दर्ज होना चाहिए, जब दिलजीत दोसांझ के शो में इतना बड़ी 420 हो गई. क्या किया जयपुर की पुलिस ने.