
जैसलमेर जिले के सम थाना क्षेत्र में मंगलवार को सांडे के शिकार का मामला सामने आया है. सांडे का शिकार करने वाले दो शिकारी मौक़े से फरार है. इस घटना की सूचना पर वन्य जीव प्रेमी जब मौके पर पहुचे तब तक शिकारी मौके से फरार हो गए थे. वन्य जीव प्रेमियों को मौके से कुल 4 सांडा मिले, जिसमें से 2 सांडा मृत और 2 घायल अवस्था में मिला. इसके साथ ही शिकार में इस्तेमाल करने वाले औज़ार भी मौके से बरामद किए गए. वन्य जीव प्रेमियों ने शिकारियों के खिलाफ वन्य जीव के शिकार का मामला दर्ज करवाया.वन विभाग की टीम शिकारियों की तलाश में जुट गई है.
वन्य जीव प्रेमी ने बताया कि जैसलमेर के सम वन इलाके में सूचना मिली कि दो शिकारी सांडा (स्पाइनी टेल्ड लिजर्ड) का शिकार कर रहे हैं. वन्य जीव प्रेमी राधेश्याम पेमानी मौके पर पहुंचे और शिकारियों को रंगे हाथ पकड़ने आए तब तक मौके पर 2 मृत सांडा और 2 घायल सांडा पड़ी हुई मिली.
इसके साथ ही शिकार में इस्तेमाल किए जाने वाले औज़ार भी मौक़े से बरामद हुए है. वन्य जीव प्रेमियों ने वन विभाग की टीम को घटना की जानकारी दी, जिस पर वन विभाग की टीम ने मौके से सांडा जीव और शिकार करने के औज़ार बरामद किए है. राधेश्याम पेमानी ने दोनों शिकारियों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया.
स्पाइनी टेल्ड लिजर्ड (सांडा) विलुप्त होने के कगार पर
वन्य जीव प्रेमी राधेश्याम पेमानी ब्ताते है कि वन विभाग की घोर लापरवाही से वन्य जीवों का खुलेआम शिकार हो रहा है. इस तरह से इस जिले से ये जीव लुप्त हो जाएंगे. जैसलमेर जिले के कई इलाकों में सांडा पाया जाता है. ये मासूम जीव लोगों की गलतफहमी का शिकार होकर हर साल हजारों की तादाद मे मारा जा रहा है.
एक्सपर्ट बोले- मर्दाना ताकत बढ़ाने की बात अफवाह
लोगों में भ्रम है कि सांडे के मांस से या उसकी चर्बी से बने तेल से मर्दाना कमजोरी दूर होती है.यही कारण है कि इसका
शिकार होता है.फिर वे इसका मांस और इसकी चर्बी से बने तेल को महंगे दामों में बेचते हैं.शिकारी इस मासूम जीव के बिल में से इसको निकालकर इसकी कमर तोड़ देते हैं ताकि ये भाग नहीं सके.
यह भी पढ़ें -