
Heeralala nagar in Khtushyamji: राजस्थान के ऊर्जा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार हीरालाल नागर आज बाबा श्याम के दरबार खाटूश्यामजी पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा श्याम के दर्शन कर प्रदेश और देश में खुशहाली की कामना की. इस दौरान उन्होंने झालावाड़ में हुए स्कूल हादसे पर भी शोक व्यक्त किया. एनडीटीवी से खास बातचीत में स्मार्ट मीटरों के भ्रम पर भी बात करते हुए पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर भी हमला बोला. इस दौरान उन्होंने स्मार्ट मीटरों के फायदे भी गिनाए.
"कांग्रेस के राज में लगे 5 लाख से ज्यादा मीटर"
इस मसले पर स्थिति स्पष्ट करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस आज विरोध कर रही है. जबकि इस योजना के तहत 5 लाख से ज्यादा मीटर कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार में लगे थे. नागर ने साफ कहा कि इससे बिजली चोरी रुकेगी और विभाग को फायदा होगा. साथ ही सरकार को भी फायदा होगा.
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आमजन को भी यह पता होगा कि अनावश्यक बिजली नहीं जले और कहां फॉल्ट आ रहा है, उसका भी पता लगेगा. खाटूश्यामजी में विद्युत केबलों के बाहर खुले में पड़े रहने पर उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ठीक करके इन्हें आने वाले श्याम श्रद्धालुओं को फायदा दिलाया जाएगा. क्योंकि खाटू श्यामजी में विद्युत लाइनिंग के अंडरग्राउंड करने कार्य चल रहा है."
झालावाड़ हादसे पर जताई संवेदनाएं
अत्यंत दुःखद..
— Heeralal Nagar (Modi ka parivaar) (@hlnagar) July 25, 2025
झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र के ग्राम पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुई जनहानि अत्यंत पीड़ादायक है।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है।
प्रभु दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!
यह भी पढ़ेंः झालावाड़ स्कूल हादसे में लापरवाही किसकी? निदेशक ने दिया जवाब, बोले- "बारिश का मौसम है..."
झालावाड़ स्कूल हादसा: सरकार ने 10 दिन पहले ही चेताया था, फिर भी लापरवाह क्यों रहा प्रशासन?