
अनूपगढ़ के 91GB गांव घग्घर नदी के बांध में शनिवार देर रात को करीब 15 फीट चौड़ा कटाव आ गया, जिसके चलते नदी का पानी आसपास के खेतों में फैलना शुरू हो गया. घग्घर नदी के बांध में आए कटाव के कारण घग्घर नदी का पानी आसपास के खेतों में फैलना शुरू हो गया. जब ग्रामीणों ने इस कटाव को देखा तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत प्रभाव से प्रशासन और आस-पास के ग्रामीणों को दी. सूचना पर काफी ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपने ही स्तर पर ट्रैक्टर और मिट्टी के थैलों से घग्घर नदी के बांध में आए कटाव को शुरू करने के प्रयास शुरू कर दिए.
खेतों में 4 फीट तक भरा पानी
भारतीय किसान संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष जसवंत सिंह चंदी ने बताया कि फिलहाल नदी का जलस्तर लगभग 4 फीट तक दर्ज किया गया है. प्रशासन को कटाव की गंभीरता से अवगत करवाया गया है. उन्होंने मांग की है कि शीघ्र ही प्रभावी कदम उठाकर स्थिति पर नियंत्रण किया जाए, अन्यथा किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
दरारें और कटाव नजर आ रहा
बंधों की मजबूती और अन्य साजों-सामान के दावों की हकीकत जानने एनडीटीवी राजस्थान की टीम शनिवार देर रात करीब 2 बजे घग्घर नदी के तट पर पहुंची. बंधों के हालात देखे तो बारिश के बाद कई जगह कीचड़ और मिट्टी डालने के बावजूद दरारें और कटाव साफ नजर आ रहा था.
कटाव के लोग रोक रहे दरार
बंधों की चौकीदारी कर रहे दो युवक भी मिले, जिनसे बात की तो युवकों ने बताया कि प्रशासन सुदृढ़ व्यवस्था के दावे जरूर कर रहा है. लेकिन, धरातल पर नदारद हैं. केवल कागजी ही है. युवकों ने बताया कि वे लोग लगातार बंधों पर ट्रैक्टर से मिट्टी डालकर इसके कटाव और दरारों को भर रहे हैं. पिछले 10 दिन से रोज रात निगरानी भी करते हैं, जिससे कोई कटाव जैसी स्थिति बने तो उसे तुरंत नियंत्रित कर सके.
अनूपगढ़ से दीपक अग्रवाल की रिपोर्ट....
यह भी पढ़ें: वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा आज से, जयपुर में बदले गए 2 परीक्षा केंद्र