विज्ञापन

ज्यादा स्क्रीन टाइम बच्चों में सीखने की क्षमता पर डालती है असर, समझें क्या कहती है रिपोर्ट

Children's Learning Potential: अधिक स्क्रीन देखने वाले बच्चे भाषा सीखने के कुछ महत्वपूर्ण पड़ाव देर से पार करते हैं. जबकि दूसरी ओर वे बच्चे जो किताबों से अधिक जुड़े होते हैं या वयस्कों के साथ स्क्रीन देखते हैं, उनके भाषा कौशल में काफी अंतर पाया गया...

ज्यादा स्क्रीन टाइम बच्चों में सीखने की क्षमता पर डालती है असर, समझें क्या कहती है रिपोर्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर

Screen Time Danger to Children: बच्‍चों में भाषा सीखने की क्षमता पर स्क्रीन (टीवी, स्मार्टफोन आदि) का ज्यादा उपयोग बच्चों पर गलत असर डाल सकता है. एक अंतरराष्ट्रीय अध्ययन के अनुसार छोटे बच्‍चों को किताबों से जोड़ना और वयस्कों के साथ मिलकर स्क्रीन देखना उनके भाषा कौशल को बेहतर बना सकता है. 20 लैटिन अमेरिकी देशों के शोधकर्ताओं के नेतृत्व में किए गए अध्ययन में 12 से 48 महीनों के 1,878 छोटे बच्‍चों के आंकड़ों का एनालिसिस किया गया.

इसमें माता-पिता से पूछे गए सवालों के आधार पर बच्चों के स्क्रीन उपयोग, किताबों से जुड़ाव, भाषा विकास और अन्य पहलुओं को जांचा गया. साथ ही उनके परिवार की आर्थिक स्थिति, माता-पिता की शिक्षा और नौकरी की भी रिव्यू की गई.

बच्चों पर टेस्ट होने के बाद का रिजल्ट...

जर्नल पीएलओएस वन में प्रकाशित शोध में पाया गया कि छोटे बच्चों के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला माध्यम टीवी था, जिसे औसतन एक घंटे से अधिक समय तक देखा जाता था. यह बच्चों में भाषा विकास की गति को धीमा कर सकता है.

इसके अलावा अध्ययन में यह भी पता चला कि मनोरंजन संबंधी कार्यक्रम बच्चों द्वारा सबसे अधिक देखे जाते हैं, जबकि संगीत और शैक्षिक कार्यक्रम दूसरे और तीसरे स्थान पर थे. जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर थी, उनमें किताबों और शैक्षिक संसाधनों का उपयोग कम पाया गया.

अधिक स्क्रीन देखने वाले बच्चों में शब्दावली (शब्दों का भंडार) सीमित होती है और वे भाषा सीखने के कुछ महत्वपूर्ण पड़ाव देर से पार करते हैं. दूसरी ओर वे बच्चे जो किताबों से अधिक जुड़े होते हैं या वयस्कों के साथ स्क्रीन देखते हैं, उनका भाषा कौशल बेहतर पाया गया.

हालांकि स्क्रीन उपयोग और बच्चों के शारीरिक विकास के बीच कोई ठोस संबंध नहीं पाया गया.

ज्यादा स्क्रीन देखने के नुकसान 

यह अध्ययन पहले किए गए शोधों की पुष्टि करता है कि अधिक स्क्रीन देखने से छोटे बच्चों की भाषा सीखने की क्षमता पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. लेकिन यदि वयस्क बच्चों के साथ स्क्रीन साझा करें और सही तरह की सामग्री उपलब्ध कराएं, तो इन प्रभावों को कुछ हद तक कम किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- JMRC: जयपुर मेट्रो का सफर हुआ महंगा, 2 स्टेशन तक जाने के लिए अब इतने की लेनी होगी टिकट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close