Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने बुधवार को एनडीटीवी राजस्थान से खास बातचीत की है, जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट (Lok Sabha Election 2024 Result) को लेकर बड़ा दावा किया है. साथ ही सचिन पायलट और अशोक गहलोत के आपसी झगड़े पर जवाब देते हुए राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) और भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ (Rajendra Singh Rathore) को भी निशाने पर लिया है.
'चुनाव बाद बदल जाएगा भाजपा का सीएम'
पीसीसी चीफ ने कहा, 'राजस्थान की जनता ने इस बार केंद्र की नीतियों के खिलाफ मतदान किया है. लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस राजस्थान की श्रीगंगानगर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, दौसा, टोंक-सवाईमाधोपुर, धौलपुर-करौली, बाड़मेर, बांसवाड़ा, कोटा-बूंदी, और जयपुर ग्रामीण संसदीय सीट जीत रही है. इन 11 सीटों के अलावा भरतपुर और जालोर-सिरोही लोकसभा सीट ऐसी हैं जहां मुकाबला कड़ा है. 4 जून को रिजल्ट घोषित होने के बाद मुझे यकीन है कि राजस्थान में भाजपा का मुख्यमंत्री बदल जाएगा. लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद नई पर्ची आएगी, जिसके बाद मुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों की छुट्टी हो जाएगी.'
#NDTVExclusive: "राजस्थान में 13 सीटें जीत रही कांग्रेस": बोले PCC चीफ #LokSabhaElections2024 #Rajasthan | @GovindDotasra | @pareek12sushant pic.twitter.com/dSoRIz6cZx
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) May 1, 2024
पायलट-गहलोत के झगड़े पर भी दिया बयान
इस दौरान डोटासरा ने भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ पर निशाना साधने का मौका भी नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा, 'समझ नहीं आता इतना बड़ा नेता, इतने अहम समय पर, कैसे चूक गया?' वहीं गहलोत-पायलट के आपसी झगड़े पर उन्होंने कहा, 'कांग्रेस में झगड़े जैसी अब कोई बात नहीं है. सभी ने मिलकर मेहनत की है. कई जगह नेताओं की निष्क्रियता सामने आई है. वहां नोटिस दिए जा रहे हैं. बाकी राजस्थान कांग्रेस के नेताओं में मनमुटाव जैसी कोई बात नहीं है.'
'सभी स्कूलों में एक जैसी ड्रेस लागू करने की तैयारी'
इंटरव्यू के दौरान डोटासरा ने चुनावी सभाओं में खुद के गमछा डांस करने के सवाल पर भी जवाब दिया. पीसीसी चीफ ने कहा, 'तेजा जी के धार्मिक भजन पर झूमना कोई गलत बात नहीं है.' वहीं जब उनसे कोटा में बच्चों के सुसाइड करने के मामले पर आए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान को लेकर पूछा गया तो उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'ऐसा संवेदनशील मुद्दे पर गैर जिम्मेदाराना बयान भाजपा का मंत्री ही दे सकता है. सभी स्कूल में एक समान ड्रेस लागू करने की तैयारी चल रही है. ये भी एक तरह से फैसला थोपने जैसा कदम होगा.'
ये भी पढ़ें:- न्यायालय तक पहुंची राजस्थान में कांग्रेस नेताओं की खींचतान, कोर्ट ने 5 लोगों को जारी किया नोटिस