
Ajmer News: अजमेर के अजय नगर निवासी 51 वर्षीय चावल व्यवसायी राजू टेकचंदानी को फेसबुक पर हुई एक लड़की से दोस्ती भारी पड़ गई. 12 जुलाई 2025 को दीप्ति नामक युवती ने राजू से फेसबुक पर संपर्क किया और दोस्ती बढ़ाते हुए बातचीत शुरू कर दी. लड़की ने राजू को अपनी बातों में उलझाकर एक ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट का प्रस्ताव दिया, जिसमें पैसों को चार गुना करने का लालच दिया गया.
शुरुआत में राजू टेकचंदानी ने युवती की बातों में आकर 7000 रुपए इन्वेस्ट किए. कुछ दिनों बाद उन्हें उस राशि से कुछ ज्यादा पैसे वापस मिले, जिससे उनके मन में लालच पैदा हो गया. इसके बाद राजू ने दीप्ति की मीठी बातों में आकर पूरे 10 लाख रुपए इन्वेस्ट कर दिए.
इन्वेस्ट राशि निकालने की एवज में और मांगे रुपए
इतना ही नहीं, दीप्ति ने राजू को अपने तीन अन्य साथियों से भी संपर्क करवाया, जिन्होंने एक वेबसाइट के माध्यम से क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्टमेंट का दावा किया और बताया कि उनकी रकम चार गुना हो चुकी है. लेकिन इस राशि को निकालने के लिए उन्होंने राजू से और ₹11 लाख इन्वेस्ट करने की मांग की.
पीड़ित को हुआ ठगी का एहसास तब कराया मुकदमा दर्ज
इस पर राजू टेकचंदानी को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने पूरा मामला अजमेर के साइबर थाना में दर्ज कराया. पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 316 क्लोज टू 318 क्लोज एक बीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
इस मामले की जांच कर रहे एएसआई छोटू सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर अज्ञात लोगों से दोस्ती करने से बचें और कभी भी अपनी बैंक से जुड़ी जानकारी या दस्तावेज अनजान व्यक्तियों को न दें. साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, इसलिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है.
यह भी पढ़ें - राजस्थान के बारां में ड्रोन से बिजली चोरों की धरपकड़, लाखों की चोरी का खुलासा