विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 13, 2023

राजस्थान भाजपा में गुटबाजी, कैलाश मेघवाल के बहाने फिर उठे वसुंधरा खेमे को साइडलाइन करने के सवाल

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले विधायक कैलाश मेघवाल को भाजपा ने प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. उनके निलंबन के बाद राजस्थान भाजपा में गुटबाजी की बात और तेज हो गई है. मेघवाल ने खुद पीसी में कहा कि वसुंधरा खेमे से होने के कारण मुझे समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है.

Read Time: 6 min
राजस्थान भाजपा में गुटबाजी, कैलाश मेघवाल के बहाने फिर उठे वसुंधरा खेमे को साइडलाइन करने के सवाल
भाजपा ने निलंबित विधायक कैलाश मेघवाल और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल,

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में सियासी गुटबाजी की चर्चा तेज है. कहा जा रहा है कि राजस्थान भाजपा में कई गुट सक्रिय है. राज्य की पूर्व सीएम और भाजपा की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे और उनके खेमे के लोगों को साइडलाइन किया जा रहा है. बुधवार को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले विधायक कैलाश मेघवाल को पार्टी ने प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया. कैलाश मेघवाल के निलंबन के बाद भाजपा की सियासी गुटबाजी की चर्चा और तेज हो गई है. कैलाश मेघवाल पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते हैं. उन्होंने खुद प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि प्रदेश में भाजपा कई गुटों में बंटी हुई है. एक गुट है जो वसुंधरा राजे को पूरी तरह अनदेखा कर रहा है. वसुंधरा राजे के समर्थकों को चुन-चुन कर बाहर किया जा रहा है. मैं वसुंधरा जी के खेमे में माना जाता हूं और वसुंधरा जी के खेमे को पूरी तरह समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है.

बुधवार को जयपुर में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में कैलाश मेघवाल ने आगे कहा कि वसुंधरा राजे क्या निर्णय लेती हैं, वह जानें, लेकिन मैंने अपना स्टैंड ले लिया है.उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनिया पर गुटबाजी के आरोप लगाए. मेघवाल ने कहा कि मैंने पीएम को भेजी चिट्ठी में विस्तार से सब कुछ लिखा है. 

लखावत बोले- आरोपों की गंभीरता को देखते हुए निलंबन

कैलाश मेघवाल को निलंबित किए जाने के मामले में भाजपा की राज्यस्तरीय अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने बताया, 'प्रदेश अध्यक्ष ने विधायक (कैलाश) मेघवाल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है और इस प्रकरण को आगे की कार्रवाई पर विचार के लिए (राज्य) अनुशासन समिति को भेजा है।'

लखावत ने पार्टी के संविधान का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा के संविधान में लिखा है कि पार्टी के किसी भी सदस्य पर पार्टी के बाहर की संस्थाओं (प्रेस, टीवी चैनल, अखबार) में जाकर आरोप लगाना अनुशासनहीनता है. उनपर लगे आरोप गंभीर है. ऐसे में उनपर कार्रवाई की गई.  

अर्जुन राम मेघवाल को कहा था करप्ट नंबर-1 

मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री अर्जुम राम मेघवाल को कैलाश मेघवाल ने करप्ट नंबर-1 बताया था. उनके इस बयान पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कारण बताओ नोटिस जारी की थी. जिसके बाद अब उन्हें निलंबित किया गया है. कैलाश मेघवाल भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा विधानसभा से विधायक हैं. वो पहले विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. राजस्थान और केंद्र सरकार में मंत्री रहे कैलाश मेघवाल (89) ने कहा कि उन्होंने पार्टी के कारण बताओ नोटिस का मंगलवार को जवाब दे दिया है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केंद्रीय मंत्री पर सात आरोप लगाए हैं.

सीपी जोशी और राजेंद्र राठौड़ आयातित नेता

बुधवार को आयोजित पीसी में कैलाश मेघवाल ने कहा बीजेपी में आयातित नेता हावी हो रहे हैं. सीपी जोशी NSUI से आए हैं. नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ जनता पार्टी से आए हैं. दोनों का ही भाजपा की विचारधारा से कोई लेना-देना नहीं है. ये लोग सुविधा की राजनीति करने आए हुए लोग हैं.

राजस्थान में बीजेपी का स्वास्थ्य ठीक नहीं

कैलाश मेघवाल ने आगे कहा कि राजस्थान भाजपा का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, इसलिए देश के सारे नेताओं को यहां लाया जा रहा है. प्रधानमंत्री से लेकर जेपी नड्डा और बड़े-बड़े मंत्रियों को यहां पर उतारा जा रहा है. सारे पदाधिकारियों को राजस्थान में लगाया जा रहा है. अगर हालत ठीक होते तो हिंदुस्तान की पूरी सरकार राजस्थान में क्यों उतर रही है?

कानून मंत्री पर लगाए अपने आरोपों पर अडिग हैं मेघवाल

केंद्रीय कानून मंत्री पर लगाए गए अपने आरोपों पर कैलाश मेघवाल ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री जी को लिखा है कि न्यायालय में विचाराधीन मुकदमों का फैसला नहीं हो जाता तब तक उनको (अर्जुनराम मेघवाल को) मंत्री पद से हटाया जाए। मैं उम्मीद करता हूं कि प्रधानमंत्री जी सही निर्णय करेंगे. उन्होंने दावा किया कि अर्जुन राम मेघवाल के खिलाफ राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा दर्ज एक मामला 2014 से लंबित है.

कैलाश मेघवाल ने यह भी कहा कि यह चुनावी स्टंट नहीं है. जब इनको कानून मंत्री बनाया गया तब मैं चेता और चेतने का एक कारण और था कि एक भ्रष्ट व्यक्ति कानून मंत्री बने यह देश के लिए उचित नहीं है. इसलिए मैंने इनके खिलाफ सामग्री एकत्रित करना शुरू कर दिया.

मैं कभी इस पार्टी का हीरो था, आज जीरो हूंः कैलाश मेघवाल

पार्टी में अपनी अनदेखी का आरोप लगाते हुए कैलाश मेघवाल ने कहा कि मैं कभी इस पार्टी में हीरो था और आज मैं जीरो हूं. चार परिवर्तन यात्राओं में कहीं एक भी जगह आप मुझे देख रहे हो। इसका एक ही कारण है कि अर्जुनराम मेघवाल जी को ज्यादा प्रोत्साहन दे रहे हैं और उन्हें भाजपा में अनुसूचित जाति के नेता के रूप में आगे ला रहे हैं.

भाजपा से निलंबित किए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने आगे कहा कि मुझे एक बात का अफसोस है कि मेरी पार्टी के लोग महिमामंडन करने के लिए अर्जुन राम की तुलना डॉ आंबेडकर से कर रहे हैं. उन्होंने यह भी साफ कहा कि मैं राजनीति में सक्रिय रहूंगा, छोडूंगा नहीं.

यह भी पढ़ें - कैलाश मेघवाल बीजेपी से निलंबित, केंद्रीय कानून मंत्री पर लगाए थे गंभीर आरोप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close