विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2025

CRPF जवान की अंत्येष्टि करने से परिजनों का इनकार, साथी जवानों की हत्या के बाद कर लिया था सुसाइड

मणिपुर के इंफाल वेस्ट में गुरुवार रात अपने दो साथियों की गोली मारकर हत्या करने के बाद सीआरपीएफ जवान संजय कुमार ने सुसाइड कर लिया था. आज उनका शव राजस्थान के झुंझुनू जिले में लाया गया है.

CRPF जवान की अंत्येष्टि करने से परिजनों का इनकार, साथी जवानों की हत्या के बाद कर लिया था सुसाइड

Rajasthan News: अपने दो साथियों की हत्या के बाद सुसाइड करने वाले सीआरपीएफ जवान का अंतिम संस्कार करने से परिजनों ने इनकार कर दिया है. परिजनों का आरोप है कि सीआरपीएफ मृतक जवान को सैन्य सामान नहीं दे रही है. इस कारण ग्रामीण नाराज हैं और सभी सेवा लाभों को लेकर लिखित आश्वासन देने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल सीआरपीएफ की टुकड़ी और ग्रामीणों के बीच हो बातचीत चल रही है. लेकिन मृतक जवान के परिजन स्पष्ट आश्वासन मिलने के बाद ही अंतिम संस्कार करने की बात पर अड़े हुए हैं.

मृतक जवान संजय कुमार राजस्थान में झुंझुनूं जिले के बिगोदना का निवासी है. गुरुवार रात संजय ने मणिपुर के इंफान जिले के लामफेल स्थित सीआरपीएफ कैंप में अपने साथियों पर फायरिंग कर दी थी. इसके बाद खुद भी उसने जान दे दी थी. घटना में दो जवानों की मौत हो गई है, जबकि 8 जवान घायल हुए हैं. ये पूरा झगड़ा किसी काहसुनी के बाद हुआ था, जिसमें हेड कांस्टेबल संजय ने साथी जवानों पर फायरिंग कर दी. इसमें एक सब इंस्पेक्टर तिलकराज व कांस्टेबल राजीव रंजन की मौके पर ही मौत हुई है. 

पिलानी थानाधिकारी रणजीत सेवदा ने बताया, 'बिगोदना पंचायत समिति सदस्य राजकुमार फौजी को फोन पर जानकारी मिली थी कि मणिपुर में तैनात संजय कुमार मेघवाल और अन्य जवानों को गोली लगी है. उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. उसके बाद राजकुमार फौजी ने संजय के घर जाकर उसके भतीजे अनिल कुमार की सीआरपीएफ कैंप में बात करवाई. संजय कुमार सीआरपीएफ की 120वीं बटालियन में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था. वह मूल रूप से मेघालय में तैनात था. उसे 5 दिन पहले ही मणिपुर भेजा गया था. 2003 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था. संजय के परिवार में पत्नी अनिता, बेटी एकता  और बेटा अमित हैं.'

ये भी पढ़ें:- जयपुर में एलन कोचिंग के बाहर छात्रों का प्रदर्शन, कोर्स कंप्लीट होने से पहले टीचर हटाने का आरोप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close