DAP Subsidy Increase: किसानों को साल 2025 के पहले दिन सरकार ने बड़ा तोहफा दे दिया है. केंद्र सरकार ने किसानों के हित के लिए बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत सरकार ने फसल बीमा योजना का विस्तार करने का फैसला लिया है. इससे 4 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा. इसके अलावा किसानों को मिलने वाले DAP खाद पर सब्सिडी बढ़ा दी है. इस वजह से इसकी कीमत पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ा है. पहले इसकी कीमत बढ़ने की आशंका थी.
इंटरनेशनल मार्केट में डीएपी खाद की कीमत बढ़ी
इंटरनेशनल मार्केट में डीएपी खाद की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद माना जा रहा था कि डीएपी खाद की कीमतों में इजाफा किया जाएगा. इससे किसानों की परेशानी बढ़ने वाली थी. लेकिन सरकार ने डीएपी खाद पर सब्सिडी बढ़ाने का फैसला लेकर किसानों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने डीएपी खाद पर 3,850 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने का फैसला लिया है. इसके तहत अब किसानों को 50 किलो ग्राम वाले डीएपी खाद के बैग 1350 रुपये में ही मिलते रहेंगे. सरकार ने किसानों के लिए कुल 69,515 करोड़ रुपये का आवंटन किया है.
फसल बीमा का दायरा बढ़ाया
सरकार ने डीएपी पर सब्सिडी बढ़ाने के साथ ही फसल बीमा योजना का दायरा भी बढ़ाने का फैसला किया है. इसके तहत इसमें 4 करोड़ किसानों को शामिल करने का फैसला किया गया है. अब किसानों को इससे फायदा मिलने वाला है. क्योंकि इससे ज्यादा से ज्यादा किसानों को फसल नुकसान के वक्त आर्थिक सहायता मिल सकेगी.
यह भी पढ़ेंः इस साल राजस्थान में होगी बड़ी सियासी उठापटक, 291 नगर निकाय और 11000 सरपंचों के लिए होगा चुनावी घमासान!