Farmers Delhi March Live Updates 2024: अपनी 12 मांगों को लेकर पिछले 8 महीने से शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों का दिल्ली कूच शुरू हो गया है. 101 किसानों का जत्था दिल्ली पहुंचने की कोशिश में जुटा है, जिसका नेतृत्व किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल कर रहे है. पंधेर का कहना है कि किसानों ने कोई व्यवस्था नहीं की है. वे निहत्थे हैं. आज गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस है और यह पहला जत्था उन्हीं को समर्पित है. देश के किसान-मजदूर के लिए, ये 100 किसान आज पैदल दिल्ली की ओर बढ़ेंगे. अब सरकार उनके साथ किस तरह का व्यवहार करती है, यह उनकी मर्जी है. अगर देश चलाना है तो हमारे साथ किसी दुश्मन देश जैसा व्यवहार सरकार को नहीं करना चाहिए.
दिल्ली में एंट्री की परमिशन नहीं
किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी है. जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है. शंभू बॉर्डर पर धारा 163 (पहले धारा 144) लागू कर दी है. इसी के तहत सार्वजनिक सभाओं पर रोक लगा दी गई है. अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. साथ ही ड्रोन से नजर रखने की तैयारी भी की गई है. जरूरत पड़ने पर वाटर कैनन का यूज कर सकें, इसीलिए उसका भी अरेंजमेंट किया गया है. इतना ही नहीं, अंबाला के डीसी ने किसान नेताओं को पत्र लिखकर 'दिल्ली कूच' को स्थगित करनी की अपील की है. साथ ही कहा है कि अगर वे बिना अनुमति के दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश करेंगे तो उन्हें रोक दिया जाएगा.
SKM ने खुद को किया अलग
101 किसानों के दिल्ली कूच से संयुक्त किसान मोर्चा ने खुद को अलग कर लिया है. भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी का कहना है कि इस पैदल मार्च के लिए उनसे संपर्क नहीं किया गया है और न ही उनसे सलाह ली गई. इसलिए वे इस पैदल मार्च में शामिल नहीं होंगे.
किसानों की मांगें क्या हैं?
एमएसपी के अलावा, किसान कृषि लोन माफी, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन, बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं, पुलिस मामलों (किसानों के खिलाफ) को वापस लेने और 2021 के लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए "न्याय" की भी मांग कर रहे हैं. भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 2013 को बहाल करना और 2020-21 में पिछले आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा देना भी उनकी मांगों का हिस्सा है.
LIVE UPDATES
Farmers Delhi Chalo March Live: किसान नेता बोले- हमारी नैतिक जीत, हम बातचीत को तैयार, अब रविवार को दिल्ली कूच
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि किसान आज आगे नहीं बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसानों पर हमला किया गया. हम फिर से रणनीति बनाएंगे, लेकिन आज आगे नहीं बढ़ेंगे.पंढेर ने कहा कि जिस तरीके से हम पर हमला हुआ, वो हमारी नैतिक जीत है. हम बातचीत के लिए तैयार हैं, पहले भी तैयार थे, हम केंद्र के कृषि मंत्री से बातचीत करना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि कल यानी शनिवार को का जत्था नहीं जाएगा. अब रविवार को कूच करेंगे.केंद्र ने वार्ता का भरोसा दिया है, अब परसों 12 बजे जत्था कूच करेगा.
Farmers Delhi Chalo March Live: आंसू गैस के गोले छोड़ने से 6 किसान घायल
पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने के बाद किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि किसानों के पैदल जत्थे को हरियाणा पुलिस के साथ टकराव के बाद वापस आने को कहा है. पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़ने से 6 लोग घायल हो गए हैं. एक घंटे बाद किसान यूनियनें बैठक करेंगी और पैदल मार्च के भविष्य की रणनीति तय करने के लिए पीसी कॉन्फ्रेंस बुलाएंगी.
Farmers Delhi Chalo March Live: पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, एक किसान डिटेन
शुक्रवार दोपहर बाद शंभू बॉर्डर पर किसानों ने आगे बढ़ने की कोशिश की. उन्होंने बैरिकेड की एक लेयर को हटा दिया और आगे बढ़ने लगे. इस दौरान किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और एक किसान को डिटेन कर लिया.
Farmers Delhi Chalo March Live: सरकार किसानों से बातचीत करने के लिए तैयार
कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने एनडीटीवी से कहा, 'सरकार किसानों के साथ बातचीत के लिए तैयार है. बातचीत के दरवाजे उनके लिए खुले हैं. किसानों के साथ अभी तक संपर्क नहीं हो पाया है. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 साल में किसान कल्याण के लिए कई बड़े फैसले किए हैं.'
Farmers Protest Live Updates: 22 जत्थेबंदियों के 101 किसान
दिल्ली कूच की कोशिश कर रहे 101 किसान करीब 22 अलग-अलग जत्थों का हिस्सा हैं. इस वक्त बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम हैं.
Farmers Delhi March Live: 7 लेयर सिक्योरिटी, आगे बढ़ना मुश्किल
किसानों के जत्थे को लीड कर रहे मरजीवड़ा ग्रुप को रोकने के लिए बॉर्डर पर 7 लेयर सिक्योरिटी लगाई गई है. ऐसे में उसमें आगे बढ़ना मुश्किल है.
Farmers Delhi Chalo March Live: शंभू बॉर्डर से किसानों का पैदल मार्च शुरू
घड़ी में दोपहर के 1 बजते ही मरजीवाड़ा ग्रुप के 101 किसानों का दिल्ली कूच शुरू हो गया है. शंभू बॉर्डर पर लगे पुलिस बैरिकेड तोड़कर किसान आगे बढ़ गए हैं. सुरक्षाबलों की तरफ से लगातार धारा 163 लगे होने की बात कही जा रही है. लेकिन अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
Farmers Delhi March Live: अंबाला में 9 दिसंबर तक इंटरनेट बंद
किसानों का पैदल मार्च शुरू होने से पहले हरियाणा सरकार ने इंटरनेट बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. आदेश के अनुसार, अंबाला जिले में आज से 9 दिसंबर तक इंटरनेट बैन रहेगा.
शंभू बॉर्डर पर रास्ता ब्लॉक
पंजाब के पटियाला जिले में शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी है. कुछ ही घंटे बाद किसानों का मार्च शुरू होने वाला है.
Farmers Protest Live Updates: सिंघू बॉर्डर पर जाम जैसी स्थिति
आज दोपहर 1 बजे शुरू होने वाले किसानों के 'दिल्ली कूच' की वजह से जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है. सुरक्षा के कड़े इंतेजाम हैं. ऐसे में सिंघू बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति हो गई है. गाड़ियां धीमी स्पीड से बैरिकेड्स को पार करती हुई नजर आ रही हैं.
Farmers March Live: किसान आंदोलन पर समाजवादी पार्टी के सांसद का बयान
किसानों के प्रदर्शन पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, 'सरकार को किसानों की मांगें माननी चाहिए और उनसे बातचीत करनी चाहिए. किसान इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि उनकी मांगें पूरी नहीं हो रही हैं.'
किसानों ने लगाए नारे
'दिल्ली चलो' शुरू होने से पहले किसानों ने इकट्ठा होकर नारे लगाए.
कोई कानून हाथ में ले तो कार्रवाई करें: भूपेंद्र सिंह हुड्डा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'सुप्रीम कोर्ट स्पष्ट कर चुका है कि सभी को प्रजातांत्रिक तरीके से अपनी बात कहने का पूरा हक है. अगर कोई कानून अपने हाथ में लेने का प्रयास करता है, तो निश्चित तौर पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. लेकिन, मैं इस बात पर बल देना चाहूंगा कि अगर कोई शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात कहना चाहता है, तो किसी को भी इससे आपत्ति नहीं होनी चाहिए.'
Farmer Protest News: शंभू बॉर्डर पर किसानों का आना जारी
शंभू सीमा पर पंजाब के तरनतारन, अमृतसर, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर और पटियाला जैसे जिलों के साथ-साथ हरियाणा के अंबाला और सिरसा जिलों से भी किसानों का आना जारी है. शुक्रवार को होने वाले दिल्ली मार्च से पहले, एनएच-44 पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
ड्रोन से लिया गया शंभू बॉर्डर का वीडियो
#WATCH | Visuals from the Shambhu border, from where the farmers will start their march towards Delhi at 1 pm today. pic.twitter.com/N1dkpZGB0C
— ANI (@ANI) December 6, 2024
#WATCH | Drone visuals from the Shambhu border, from where the farmers will start their march towards Delhi at 1 pm today.
— ANI (@ANI) December 6, 2024
(Drone visuals shot at 9 am) pic.twitter.com/137mQwewE2