Rajasthan News: एडवोकेट सुमन मेहरा और एडवोकेट बबीता आर्य दोनों एक साथ काम करती थीं. कुछ दिन पहले दोनों अलग हो गईं. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया.
वकील सुमन मेहरा तलवार लेकर पहुंच गईं
एडवोकेट सुमन मेहरा तलवार लेकर पहुंच गईं. अभिभाषक परिषद ने तलवार लेकर आने की बात का खंडन किया है. परिषद ने दोनों महिला सदस्यों की शिकायत बार काउंसिल ऑफ राजस्थान को शिकायत करने की बात कही.
वकील ने बेंच पर तलवार मार दी
एडवोकेट बबिता आर्य ने बताया कि पैसों के लेनदेन में कोई विवाद नहीं हुआ था. मुझे तो ये भी नहीं पता कि सुमन ने क्यों हमला किया. बबिता आर्य ने बताया, "सुबह 11 बजे के आसपास सुमन मेरे सीट के पास बैठकर किसी से बात कर रही थी. उसी समय सुमन ने बेंच पर तलवार मार दी. तलवार का कवर अभी मेरे पास है. एसपी सिटी से शिकायत करने जा रही हूं."
दोनों महिला वकीलों की सदस्यता अनिश्चितकाल के लिए निष्कासित कर दिया
अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष मनोज पुरी ने बताया कि हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर हर तीसरे शनिवार वर्क सस्पेंड रहता है. कोर्ट में आज रक्तदान शिविर चल रहा था. वकील रक्तदान कर रहे थे. दो महिला सदस्यों के बीच कहासुनी की जानकारी मिली थी. इस तरह का कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. इसकी वजह से दोनों को दोनों महिला वकीलों को सदस्यता से अनिश्चितकालीन के लिए निष्कासित कर दिया है.
यह भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस में 38 लाख का गबन, ग्राहक के खाते से कर्मचारी ने कर लिया ट्रांजैक्शन