सौंफ: छोटे से बीज में छुपे सेहत के बड़े राज, जानिए क्या कहता है विज्ञान

सौंफ हमारी रसोई का छोटा सा बीज यह न सिर्फ स्वाद बढ़ाता है, बल्कि सेहत का खजाना है. साथ ही यह पाचन, वजन नियंत्रण, सूजन में राहत और ताजी सांसों के लिए यह प्राकृतिक औषधि है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सौंफ की तस्वीर.

Health News: हमारी रसोई में मौजूद सौंफ सिर्फ माउथ फ्रेशनर नहीं, बल्कि सेहत का खजाना है. यह छोटा सा बीज स्वाद के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए कई चमत्कारी फायदे देता है. वैज्ञानिक शोध भी सौंफ के गुणों की तारीफ करते हैं. आइए जानते हैं सौंफ के फायदों के बारे में.

पाचन तंत्र का दोस्त

सौंफ खाने के बाद पेट में भारीपन, गैस या अपच की शिकायत को दूर करती है. यह पेट की मांसपेशियों को आराम देती है और पाचन एंजाइम्स को सक्रिय करती है. बस एक चम्मच सौंफ चबाने से पाचन तंत्र दुरुस्त हो जाता है. आयुर्वेद में इसे प्राकृतिक औषधि माना गया है.

वजन घटाने में सहायक

क्या आप जानते हैं कि सौंफ वजन नियंत्रित करने में भी मदद करती है? इसे चबाने से मुंह में लार बनती है, जिससे भूख कम लगती है और पेट भरा हुआ महसूस होता है. सही मात्रा में इसका सेवन वजन घटाने की राह को आसान बना सकता है.

सूजन और दर्द में राहत

सौंफ में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर की सूजन को कम करते हैं. यह जोड़ों के दर्द और मासिक धर्म की ऐंठन में आराम देती है. खासकर महिलाओं के लिए सौंफ किसी वरदान से कम नहीं.

Advertisement

ताजगी से भरपूर सांसें

सौंफ में मौजूद प्राकृतिक तेल मुंह की दुर्गंध को दूर करते हैं और सांसों को ताजा रखते हैं. यही वजह है कि शादी-विवाह या रेस्तरां में खाने के बाद सौंफ परोसी जाती है.

एंटीऑक्सीडेंट का खजाना

अमेरिका की नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार, सौंफ में विटामिन सी, पोटेशियम, कैल्शियम और फाइबर जैसे तत्व होते हैं. इसमें मौजूद फेनोलिक यौगिक और फ्लावोनोइड्स फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं, जो उम्र बढ़ने और बीमारियों को रोकने में मदद करते हैं. पाकिस्तान के लाहौर विश्वविद्यालय के शोध भी सौंफ को शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट बताते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान के 1235 शिक्षकों को हाई कोर्ट ने दी बड़ी राहत, पहले RSSB को मिला था संशोधित रिजल्ट जारी करने का आदेश