Train Between Gangapur City And Dausa: दौसा और गंगापुर सिटी के बीच ट्रैन दौड़ने का 27 साल का इंतजार आज खत्म हो गया है. आज से 27 साल पहले तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान ने दौसा-गंगापुर रेल लाइन का शिलान्यास किया था. उस समय दौसा के सांसद राजेश पायलट थे. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के का कहना है कि, दौसा-गंगापुर सिटी नई रेल लाइन पर अजमेर-जयपुर-अजमेर रेलसेवा (सप्ताह में 6 दिन रविवार को छोड़कर) का विस्तार किया जा रहा है. अब गाड़ी संख्या 09605 अजमेर-गंगापुर सिटी (वाया दौसा) डेमू रेलसेवा का संचालन शनिवार से इस नई लाइन पर होगा.
राजेश पायलट के समय रखी गई थी नींव
साल 1996 में तत्कालीन सांसद राजेश पायलट और तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान द्वारा दौसा गंगापुर रेल लाइन का शिलान्यास किया गया था. 95 किलोमीटर तक रेलवे द्वारा रेल लाइन बिछाते-बिछाते 28 साल लग गए. शनिवार को दौसा सांसद जसकौर मीणा और रेल अधिकारियों ने ट्रैन को हरी झंडी दिखाई. अब रेल्वे द्वारा दौसा-गंगापुर सिटी नई रेल लाइन पर यात्री रेलसेवा का शुभारम्भ किया जा रहा है. इस रेलवे प्रोजेक्ट की लागत लगभग 1000 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
देश में रेलवे के बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को अत्याधुनिक बनाने व इसे विस्तार देने के लिए मोदी सरकार संकल्पित है।
— Jaskaur Meena (Modi Ka Parivar) (@JaskaurBJP) March 16, 2024
दौसा - गंगापुर सिटी नई रेल लाइन #RailInfra4Bharat #Dausa #Gangapur #Railway #IndianRailways #PhirEkBaarModiSarkar #NarendraModi #BJP #Dausa #JaskaurMeena pic.twitter.com/JDEAQQR7jy
सप्ताह में 6 दिन चलेगी डेमू रेल सेवा
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी (वाया दौसा) डेमू रेलसेवा (सप्ताह में 6 दिन रविवार को छोड़कर) दिनांक 16.03.24 से अजमेर से 07.00 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 09.45 बजे आगमन व 09.50 बजे प्रस्थान कर 11.05 बजे दौसा होते हुए 14.00 बजे गंगापुर सिटी पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09606, गंगापुर सिटी-अजमेर (वाया दौसा) डेमू रेल सेवा (सप्ताह में 6 दिन रविवार को छोड़कर) दिनांक 16.03.24 से गंगापुर सिटी से 15.00 बजे रवाना होकर 17.35 बजे दौसा होते हुए जयपुर स्टेशन पर 19.00 बजे आगमन व 19.05 बजे प्रस्थान कर 23.15 बजे अजमेर पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में अकेले पड़ गए 'हनुमान', बाड़मेर में RLP के बड़े नेता आज ज्वाइन करेंगे कांग्रेस