विज्ञापन
This Article is From May 18, 2024

Rajasthan Fire Update: आमेर के जंगल में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने पाया काबू

आमेर के पास शनिवार दोपहर के समय जंगलों में आग लग गई. इसके बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया.

Rajasthan Fire Update: आमेर के जंगल में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने पाया काबू
आमेर के जंगल में लगी आग

Amer Forest Fire: राजस्थान में आमेर के पास शनिवार दोपहर के समय जंगलों में आग लग गई. इसके बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया. लगभग एक किलोमीटर का वन क्षेत्र आग की चपेट में आ गया. सूचना पर वन विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. आग बुझाने में टीम लग गई. करीब पांच घंटे बाद आग पर काबू पाया गया.

पेड़-पौधों का काफी नुकसान

वन विभाग ने बताया कि शनिवार को दोपहर करीब दो बजे के आसपास आमेर के जंगल में अचानक आग लग गई. हमारी टीम ने पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश शुरू की, लेकिन हवा के साथ आग जंगल और पहाड़ियों की ओर पहुंच गई. इससे बड़ी संख्या में पेड़ पौधों को नुकसान हुआ.

1 KM के हिस्से में चपेट में लिया

वन विभाग और आमेर अग्निशमन कार्यालय की टीम के साथ ही दमकल की गाड़ियों की मदद से आग बुझाई गई. इसके लिए दमकल की चार गाड़ियों को चार राउंड लगाने पड़े. दरअसल, हवा की रफ्तार काफी तेज हाेने की वजह से आग ने लगभग एक किलोमीटर क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया था.

वन विभाग के रेंजर अजीत कुमार मीणा ने बताया कि गड्‌ढा खोद विधि का उपयोग कर आग पर काबू पाया गया. बोरी गीली करके भी आग बुझाने की कोशिश की गई. जंगल में आग कैसे लगी, अभी कारणों का पता नहीं चल सका है. टीम आग लगने का कारण पता लगाने में जुटी हुई है. 

यह भी पढ़ें- 

जयपुर के दो युवकों की नदी में डूबने से मौत, दोस्त की शादी में बारां आए थे दोनों

युवक की हरकत से पुलिस का दिमाग उलझा, 40 दिन पहले दफनाए शव को खोदा, फिर किया ऐसा काम...

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close