विज्ञापन

ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से जमीन पर ग‍िरा हाईटेंशन तार, 60 घरों में फैला करंट; एक की मौत

Rajasthan: युवक की एक साल पहले ही शादी हुई थी. सरकारी कर्मचारी था, और वैर तहसील कार्यालय में उसकी तैनाती थी.

ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से जमीन पर ग‍िरा हाईटेंशन तार, 60 घरों में फैला करंट; एक की मौत
घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे जिला कलेक्टर कमर चौधरी.

Rajasthan: भरतपुर के वैर तहसील के हथौड़ी गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया. कोली मोहल्ले में ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई. इसके बाद हाईटेंशन लाइन जमीन पर ग‍िरने से 50-60 घरों में करंट फैल गया. इसमें एक युवक की मौत हो गई, और 4 लोग झुलस गए. झुलसने वालों में एक बच्‍चा और एक युवती भी है. सभी को इलाज के ल‍िए अस्‍पताल में भर्ती क‍िया गया है. सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर कमर चौधरी आरबीएम अस्पताल पहुंचे और पीड़ित लोगों से बात कर घटना के बारे में जानकारी ली.

हाईटेंशन तार गिरने से फैला करंट  

कोली मोहल्‍ला गांव के ज‍ितेंद्र ने बताया क‍ि बुधवार रात करीब 8 से 9 बजे के बीच की घटना है. अचानक ट्रांसफार्मर में धमाके के साथ आग लग गई. ऊपर से जा रही 11केवी ब‍िजली लाइन का तार गिर जाने से कोली मोहल्ले के 50-60 घरों में अचानक करंट दौड़ गया. करंट से करीब आधा दर्जन लोग झुलस गए, जिनमें से 26 वर्षीय अजय सिंह पुत्र विनय सिंह को कूलर से करंट लगा, और वह अचेत होकर ग‍िर पड़ा. पर‍िजन उसे वैर अस्‍पताल ले गए, जहां पर डॉक्‍टरों ने मृत घोष‍ित कर द‍िया.

हादसे में चार लोग झुलसे

हादसे में जीवन (70), व‍िनय स‍िंह (50), कल्‍पना (20) पुत्री बनवारी और एक साल का बच्‍चा गंभीर रूप झुलस गए. चारों का वैर अस्‍पताल में इलाज चल रहा है. गांव के ज‍ितेंद्र ने बताया क‍ि कोली मोहल्‍ले में 50-60 घरों में लकड़ी के समान को छोड़कर सभी जगह करंट दौड़ गया था. ज‍िसे भी टच करो जोर का झटका लग रहा था. करंट दौड़ने की सूचना पर मोहल्‍ले में अफरा-तफरी मच गई.

जिला कलेक्टर अस्पताल पहुंचे  

जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर कमर चौधरी आरबीएम अस्पताल पहुंचे, जहां अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी ली. चिकित्सकों को घायलों का बेहतरीन इलाज करने के निर्देश दिए हैं, और उन्होंने इस हादसे को लेकर दुख भी जताया.

यह भी पढ़ें: पत‍ि और जेठ के साथ म‍िलकर प्रेमी को ब्‍लैकमेल कर रही थी प्रेम‍िका, 8 लाख वसूले; युवक ने क‍िया सुसाइड

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close