Rajasthan News: धौलपुर के राजाखेड़ा कस्बे के पिनहाट तिराहे पर सोमवार रात बजरी माफियाओं और पुलिस के बीच फायरिंग हो गई. मुठभेड़ में गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए. एक पुलिस कांस्टेबल को भी गोली गली है. इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. फायरिंग के बाद पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देश में करीब आधा दर्जन पुलिस थानों की टीम का गठन करके इलाके में नाकाबंदी कराई गई.
गाड़ी में बजरी लेकर जा रहे थे
राजाखेड़ा थाने की पुलिस सोमवार रात को शहर में गश्त कर रहा थी. बजरी माफिया राजाखेड़ा शहर में पिनाहट तिराहे पर बजरी भरी गाड़ी लेकर जाने की जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बजरी माफियाओं को रोकने का प्रयास किया, तो बजरी माफियाओं को एस्कॉर्ट के साथ चल रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. बदमाशों की गोली पुलिस की गाड़ी के शीशे को चीरती हुई कांस्टेबल रामसहाय को लग गई.
घायल कांस्टेबल आगरा रेफर
घायल कांस्टेबल को राजाखेड़ा सरकारी अस्पताल से यूपी के आगरा शहर में रेफर कर दिया गया. पुलिस पर हमले बाद पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा हरकत में आ गए. राजाखेड़ा, मनिया, दिहोली समेत आधा दर्जन थानों की पुलिस की स्पेशल टीम गठित कर दी. बदमाशों को पकड़ने के लिए जगह-जगह नाकाबंदी कर दिया गया.
पुलिस की गाड़ी पर दोबारा अटैक किया
बजरी माफियाओं ने फिर से पुलिस को टारगेट कर फायरिंग कर दी. डिफेंस में पुलिस ने भी बजरी माफियाओं पर गोली चला दी. पुलिस की गोली लगने से बदमाश सचिन (21) पुत्र बनवारी लाल ठाकुर निवासी नदौरा, अजय (22) पुत्र आसाराम निवासी श्रीपाल की घड़ी और विशाल (20) पुत्र रामवीर निवासी कटरा का पुरा घायल हो गए. तीनों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इमरजेंसी प्रभारी डॉक्टर सौरभ सक्सेना ने बताया कि तीनों घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है. ट्रॉमा सेंटर में उपचार किया जा रहा है.
कांस्टेबल की हालत नाजुक
गोली लगने से घायल हुए कांस्टेबल रामसहाय की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे उपचार के लिए आगरा भेजा गया है. राजाखेड़ा थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया आगरा के निजी अस्पताल में कांस्टेबल का उपचार किया जा रहा है. मुठभेड़ के दौरान तीन बजरी माफिया घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है. घटना की पुलिस की जांच की जा रही है.
यह भी पढे़ं: जैसलमेर में अस्पताल 'बीमार': गेट पर गार्ड नहीं, जमीन पर सोते लोग, NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट में खुलासा