Rajasthan News: अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करने वाले विष्णु गुप्ता ने जानलेवा हमले में बाल-बाल बचने के बाद पहला बयान दिया है. हिंदू सेना के अध्यक्ष ने कहा, 'शनिवार सुबह मैं अजमेर से दिल्ली जा रहा था. होटल छोड़ने के बाद जैसे ही मेरी गाड़ी हाईवे पर चढ़ी तो अचानक मैंने फायरिंग के बाद कार में गोली लगने की आवाज सुनी. मैंने कार के शीशे से पीछे देखा तो एक बाइक पर दो लोग सवार थे, जो हमारा पीछा कर रहे थे. क्योंकि मुझे पहले ही जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं, इसीलिए मैंने तुरंत अपने ड्राइवर को गाड़ी तेज भगाने के लिए कहा. बदमाशों ने कुछ दूरी तक हमारा पीछा किया, लेकिन फिर उन्होंने अपनी बाइक वापस मोड़ ली, और पीछे भाग गए.'
'मैं डरूंगा नहीं, हर तारीख यहां आऊंगा'
गुप्ता ने कहा, 'ये जानलेवा हमला मुझे डराने के लिए किया गया है. वे मैसेज देना चाह रहे हैं कि यदि मैं अजमेर में दोबारा आया तो मार दिया जाऊंगा. ऐसी धमकी मुझे यहां आने से पहले भी मिली थी. लेकिन मैं इस हमले से डरने वाला नहीं हूं. मैं लगातार संकट मोचन महादेव मंदिर का केस लड़ रहा हूं. मैं कोर्ट केस की हर तारीख पर यहां आऊंगा. फिर चाहे ये गोली चलाएं या बम फेंके, मैं डरने वाला नहीं हूं. अजमेर दरगाह की सच्चाई सबसे सामने आएगी. क्योंकि वो संकट मोचन महादेव मंदिर है, अजमेर दरगाह नहीं है.'
अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करने वाले विष्णु गुप्ता पर बदमाशों ने की फायरिंग
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) January 25, 2025
पूरी खबर : https://t.co/BryzJAaqNg #AjmerSharif | #RajasthanNews pic.twitter.com/SvSVuDhe2X
पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, इसीलिए मुझपर गोली चली
गुप्ता ने आगे कहा, 'अजमेर आने पर मुझे एक व्यक्ति ने फोन पर धमकाते हुए कहा था कि यहां से जिंदा वापस नहीं जा पाओगे. इसकी शिकायत मैंने पुलिस से भी की थी. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी वजह से आज मुझे पर गोली चली है. ये घटना सुबह 6:15 बजे के आसपास हुई थी. गाड़ी के अंदर बैठा होने की वजह से मैं पीछे चल रहे उन बदमाशों का चेहरा ठीक से नहीं देख पाया, लेकिन वो लोग बाइक पर थे. उन्होंने मेरी गाड़ी पर एक गोली मारी और फिर वहां से फरार हो गए.'
अजमेर एसपी वंदिता राणा ने फायरिंग पर क्या कहा?
वहीं वारदात वाली जगह पहुंचीं अजमेर एसपी वंदिता राणा ने कहा, 'विष्णु गुप्ता ने फोन करके हमें बताया था कि दिल्ली जाते वक्त उनकी कार पर दो अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की है. सूचना मिलते ही हमारी पूरी पुलिस टीम मौके पर आ गई. हमने FSL टीम को भी बुलाया है, ताकि गाड़ी की चेकिंग की जा सके. साथ ही, रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी हम खंगाल रहे हैं. जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है, उसे पकड़कर कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.'
ये भी पढ़ें:- अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करने वाले विष्णु गुप्ता पर बदमाशों ने की फायरिंग