
Rajasthan News: राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी बीकानेर उस वक्त शर्मसार हो गई जब एक विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात सामने आई. पीड़िता दो दिन पहले ही वर्किंग वीजा पर भारत आई थी और बीकानेर के लालगढ़ परिसर में स्थित एक होटल में ठहरी हुई थी.
'होटल में बुलाया और जबरदस्ती की'
जानकारी के मुताबिक, एक इवेंट मैनेजर दिनेश गौड़ ने विदेशी महिला को डिनर के बहाने होटल में बुलाया और वहां जबरदस्ती की. महिला ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है.
सीनियर IPS की निगरानी में जांच जारी
बीछवाल थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद पुलिस महकमा हरकत में आ गया है. मेडिकल जांच के लिए पीड़िता को पीबीएम अस्पताल भेजा गया है, जहां मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है. वहीं, सीनियर आईपीएस अधिकारी विशाल जांगिड़ खुद मामले की निगरानी कर रहे हैं.
'आरोप सिद्ध हुए तो बख्शा नहीं जाएगा'
ये मामला न सिर्फ बीकानेर की छवि पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि पर्यटन और महिला सुरक्षा पर भी गंभीर चिंता जताता है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और पुलिस का कहना है कि अगर आरोप सिद्ध होते हैं तो उसे बख्शा नहीं जाएगा और कानून के मुताबिक सजा दिलाई जाएगी.
इवेंट में हुई थी दोनों की मुलाकात
पुलिस ने बताया कि दोनों की मुलाकात एक इवेंट में हुई थी. इसी दौरान वो विदेशी महिला को डिनर पर ले गया और होटल में उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें:- 103 शिक्षा अधिकारियों के ट्रांसफर, दो दिनों पहले 509 प्रिंसिपलों के हुए थे तबादले
यह VIDEO भी देखें