
Rajasthan Paper Leak Case: वनरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 के पेपर लीक मामले में SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरीश सहारण उर्फ हीराराम गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मास्टरमाइंड हरीश सहारण का भांजा भी शामिल है, जो शराब और बॉयोडीजल की तस्करी करता था.
इंदौर से पकड़ा गया था मास्टरमाइंड
SOG ने 6 मार्च को इंदौर से हरीश सहारण उर्फ हीराराम को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में उसकी गैंग के तीन और सदस्यों के नाम सामने आए, जिसके बाद 12 मार्च को इन तीनों को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार आरोपी
- कंवराराम (36) पुत्र देवाराम, निवासी गुढ़ामलानी, बाड़मेर
- सांवलाराम (34) पुत्र लालाराम जाट, निवासी गुढ़ामलानी, बाड़मेर
- रमेश कुमार (26) पुत्र धन्नाराम, निवासी भीनमाल, जालोर (हरीश सहारण का भांजा)
गर्लफ्रेंड के साथ दिया था एग्जाम
जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार आरोपी सांवलाराम ने खुद भी परीक्षा दी थी और अपनी गर्लफ्रेंड शारदा मीणा को भी पेपर पढ़ाकर एग्जाम दिलवाया था.
5-5 लाख में बिके थे सॉल्वड पेपर
SOG जांच में सामने आया कि 13 नवंबर 2022 को हुई परीक्षा के लिए सॉल्वड पेपर पहले ही 5-5 लाख रुपए में बेचे गए थे. गैंग ने राजसमंद और उदयपुर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 10-15 कैंडिडेट्स को एग्जाम से पहले पेपर पढ़ाया और उन्हें सेंटर तक छोड़ा. कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 20 मार्च तक SOG रिमांड पर भेजा है.
ये भी पढ़ें- वनरक्षक भर्ती 2022 पेपर लीक मामला: SOG की गिरफ्त में मास्टरमाइंड हरीश साहरण, हर अभ्यर्थी से लिए थे 8 लाख रुपए