
Dholpur News: राजस्थान के खूंखार अपराधियों में सुधार रहे पूर्व दस्यु जगन गुर्जर को जान से मारने की धमकी मिली है. पूर्व दस्यु के मोबाइल पर गाली गलौज कर धमकी दी गई है. जगन गुर्जर ने नामजद आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है. पूर्व दस्यु जगन गुर्जर निवासी भभूतिपुरा हाल निवास गुम्मट मोहल्ला बाड़ी ने बताया उसके मोबाइल पर धोंसपुर गांव निवासी रिंकू गुर्जर पुत्र शंकर गुर्जर द्वारा मोबाइल पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकियां दी जा रही है.
उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी द्वारा कई दिन से कॉल कर इस तरह की हरकत की जा रही है. सोमवार को पूर्व दस्यु ने बाडी कोतवाली पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी अमित शर्मा ने बताया पूर्व दस्यु जगन गुर्जर को धमकी देने वाले आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है. मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पुरानी रंजिश का बताया जा रहा मामला
रिंकू गुर्जर और पूर्व दस्यु जगन गुर्जर में पुरानी दुश्मनी चली जा रही है. इसे लेकर जगन गुर्जर को जान से मारने की धमकी दी गई है. पुलिस मामले के हर पहलू पर जांच कर रही है.
कौन है पूर्व दस्यु जगन गुर्जर?
पूर्व दस्यु जगन गुर्जर धौलपुर ही नहीं बल्कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में आतंक का पर्याय रह चुका है. जगन गुर्जर के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, मुठभेड़ पुलिस पर फायरिंग, रंगदारी, मारपीट जैसे 100 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. जगन गुर्जर पूर्व में राजस्थान समेत मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश में संगीन वारदातो को अंजाम दे चुका है. जगन गुर्जर 10 लाख रुपए का इनामी भी रह चुका है.
जेल से छूटने के बाद अपराध को किया तौबा
पूर्व दस्यु जगन गुर्जर जमानत मिलने पर जेल से छूटकर बाहर आ चुका है. जगन गुर्जर ने बताया वह समाज की मुख्य धारा से जुड़ चुका है. अपराध को तौबा कर परिवार के साथ शांतिपूर्वक जीवन व्यतीत कर रहा है. लेकिन समाज के कुछ लोग परेशान करने पर उतारू हो रहे हैं. गुर्जर ने बताया अब वह अपराध के दलदल में कभी नहीं जाएगा. परेशानी और समस्या आने पर कानून का सहारा लेगा.
यह भी पढ़ें - 'सांसद संजना जाटव को बुलाओ, तभी नीचे उतरूंगा' नौकरी की मांग को लेकर युवक पानी की टंकी पर चढ़ा