Rajasthan Election: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए शनिवार को मतदान संपन्न हो गया. मतदान की टाइमिंग तो शाम 6 बजे तक ही निर्धारित थी. लेकिन कई बूथों पर तय समय के बाद भी मतदान हुआ. क्योंकि नियमानुसार समय समाप्त होने से पहले तक बूथ में दाखिल हो चुके लोगों को मतदान कराया जाता है. प्रदेश में जारी मतदान के बीच शनिवार शाम कोटा के पूर्व महाराव और भाजपा के पूर्व सांसद इज्यराज सिंह से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई. मिली जानकारी के अनुसार इज्यराज सिंह की कार हादसे की शिकार हो गई. जिसमें भाजपा नेता बाल-बाल बचे.
बताया जाता है कि कोटा के मंडाना रोड इलाके में पूर्व सांसद इज्यराज सिंह की चलती कार में ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया. इससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई. लेकिन पूर्व सांसद ने सूझबुझ दिखाते हुए गाड़ी की स्ट्रेरिंग संभाल ली. इससे अनियंत्रित कार को कंट्रोल किया गया. हालांकि तब तक हादसे के कारण कार क्षतिग्रस्त हो गई थी.
पूर्व सांसद इज्यराज सिंह के ड्राइवर खालिद हसन की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई. लेकिन सांसद ने सूझबूझ दिखाते हुए हैंडब्रेक खींच दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
यह हादसा नेशनल हाईवे 52 पर झालावाड़ से कोटा के बीच आरटीओ ऑफिस के पास हुआ. बताया गया कि इज्यराज सिंह पत्नी के चुनाव व्यवस्था को देखने के लिए मंडाना की तरफ गए थे. जहां से लौटते समय यह हादसा हुआ.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में 5 बजे तक 68.24 फीसदी मतदान, 6.30 बजे 75% वोटिंग का अनुमान, कई बूथों पर वोटिंग जारी