Khwaja Gharib Nawaz Dargah Sharif: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स पर भेजी गई चादर राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर खानु खान बुधवाली और कई कांग्रेसी नेताओं के द्वारा अजमेर दरगाह में पेश की गई. इस मौके पर स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ता भी दरगाह पहुंचे और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर पेश करने में हिस्सा लिया. खानु खान बुधवाली ने कहा कि गहलोत ने यह चादर ख्वाजा गरीब नवाज के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान प्रकट करने के लिए भेजी थी.
गहलोत का संदेश दरगाह के बुलंद दरवाजे पर पढ़ा गया
चादर पेश करते समय कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अशोक गहलोत की ओर से राज्य और देश की खुशहाली व समृद्धि की दुआ मांगी. गहलोत द्वारा भेजा गया संदेश दरगाह के बुलंद दरवाजे पर पढ़ा गया, जिसमें उन्होंने भाईचारे, प्रेम और सभी धर्मों के आपसी सम्मान पर जोर दिया. संदेश में भारत देश की प्रगति और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई.
दिया भाईचारे और अमन का सन्देश
गहलोत के सन्देश में कहा गया कि तमाम भारत देश की सरज़मीन पर रहने वाले लोग एक दूसरे के साथ भाईचारे और प्रेम मोहब्बत से रहें. सब को एक दुसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए और हमारा भारत देश प्रगति की राह पर चले. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा राजनीतिक एकजुटता और गहलोत के प्रति समर्थन के रूप में देखा जा रहा है. दरगाह पर गहलोत की यात्रा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया और इसे धार्मिक और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने की पहल के रूप में भी देखा गया.
यह भी पढ़ें - राजस्थान विधानसभा के गेट पर 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया रेवेन्यू अफसर