Rajasthan Politics: अपने बेबाक बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री भरत सिंह कुंदनपुर मंगलवार रात कड़ाके की ठंड में थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. कोटा जिले के सिमलिया थाने के बाहर धरने पर बैठे पूर्व मंत्री ने कांग्रेस के सिमलिया मंडल अध्यक्ष महावीर मीणा को पुलिस द्वारा 2 साल पुराने मामले में गिरफ्तार किए जाने का विरोध किया है. उन्होंने इस मामले में पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया और ग्रामीणों के साथ सर्द रात में थाने के बाहर धरना दे दिया. भरत सिंह के थाने के बाहर धरने पर बैठते ही कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण भी धरना स्थल पर पहुंच गए.
क्या है पूरा मामला
दरअसल 2 साल पहले अवैध खनन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता महावीर मीणा और अन्य के खिलाफ दूसरे पक्ष ने मुकदमा दर्ज करवाया था. इसी मामले में महावीर मीणा ने भी सिमलिया थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, लेकिन उस वक्त मामले की जांच सीआईडी सीबी को दे दी गई थी. अब अचानक सिमलिया पुलिस द्वारा महावीर मीणा को गिरफ्तार किए जाने पर भरत सिंह ने नाराजगी जताते थाने के बाहर समर्थकों को और ग्रामीणों के साथ रात में पहुंच कर धरना शुरू कर दिया.
'दूसरे पक्ष पर भी जल्द होगी कार्रवाई'
वहीं इस पूरे मामले में सिमलिया थाने के इंचार्ज रघुवीर सिंह ने बताया कि सीआईडी सीबी की ओर से इस मामले में जो जांच की गई है. उसमें महावीर मीणा और राजकुमार नाम के दो शख्स दोषी पाए गए हैं. वहीं इस मामले में दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ भी जांच में दोषी पाए गए. थानाधिकारी रघुवीर सिंह का कहना है कि महावीर मीणा के साथी राजकुमार की भी जल्द गिरफ्तारी होगी. साथ ही दूसरे पक्ष के दोषी लोगों के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी. सीआईडी सीबी की जांच के बाद इस पूरे मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक द्वारा भी की गई है. इस मामले में अब कार्रवाई की जा रही है.
दोनों पूर्व मंत्री की अदावत विपक्ष में भी जारी
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के मंत्री प्रमोद जैन भाया और भरत सिंह कुंदनपुर की पुरानी रंजीश है. कांग्रेस सरकार के वक्त भी पूर्व मंत्री भरत सिंह ने कांग्रेस विधायक रहते हुए कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया की अवैध खनन को लेकर मुख्यमंत्री से पत्र लिखकर कई बार शिकायत की थी. यह भी अवैध खनन से जुड़ा हुआ मामला है. एक पक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत सिंह के समर्थक है, जबकि दूसरा पक्ष पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के समर्थक हैं.
ये भी पढ़ें- सरकारी नौकरी की भर्ती परीक्षा से 7 लाख अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित, RSSB चेयरमैन बोले- यह चिंताजनक