
Rajasthan News: पूर्व मंत्री और कांग्रेस भरत सिंह की पत्नी मीना देवी और ग्राम विकास अधिकारी पर चारागाह की जमीन को लेकर अनियमितता किए करने के आरोप लगे हैं. मामले की जांच के बाद अब सरकार ने एसीबी को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है. उधर एसीबी में मामला पहुंचने पर बीजेपी पूर्व मंत्री पर हमलावर हो गई है. बीजेपी नेता और सांगोद के प्रधान जयपुर सिंह अमृत कुआं ने कहा कि यह पूरी तरह से पद के दुरुपयोग का मामला है. इसकी वसूली होनी चाहिए.
एक ही परिवार को पट्टे जारी करने का आरोप
दरअसल, सांगोद के उप प्रधान ओम नागर अडूसा ने राज्य सरकार से शिकायत की थी, जिसकी जांच के बाद अतिरिक्त आयुक्त और शासन उप सचिव इंद्रजीत सिंह की ओर से एसीबी में मामला दर्ज करवाने के निर्देश दिए है. पूर्व मंत्री की पत्नी और तत्कालीन सरपंच पर चारागाह की जमीन पर एक ही परिवार के 3 लोगों को 100 रुपये में पट्टे जारी करने के आरोप हैं.
सत्ता के दुरुपयोग का आरोप
चारागाह भूमि पर पट्टे जारी करने व ग्राम पंचायत सरपंच के विगत 10 वर्ष व वर्तमान कार्यकाल की जांच के बाद तत्कालीन सरपंच के खिलाफ ACB में मामला भेजा गया. बीजेपी का आरोप है कि राज्य सरकार की जांच में पता चला कि भूमि के फ्री में पट्टे दे दिए, वह भी 100 रुपये में, जोकि राजस्व को हानि पहुंचाने का काम किया गया. पूर्व मंत्री भरत सिंह को लेकर कहा कि उस समय वह सत्ता में थे, तो वह सकता है कि नीचे के कर्मचारी बोल न पाए हैं.
सांगोद के प्रधान जयवीर सिंह ने कहा कि कुंदनपुर का जो मामला सामने आया है, इसमें कई अनियमितता देखी गई है. न्याय सबके लिए बराबर होनी चाहिए, अगर अनियमितता हुई है तो वसूली होनी चाहिए. अन्य प्रधानों की तरह इनके खिलाफ भी कार्रवाई हो. चारागाह भूमि बिना राज्य सरकार के अनुमति से आबादी में नहीं कंवर्ट हो सकती है. यहां पर कलेक्टर से करवा ली है. यह पूरी तरह से अनियमितता है और पावर का दुरुपयोग है. पंचायती राज विभाग ने एसीबी को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है.
पूर्व मंत्री भरत सिंह क्या बोले?
वहीं, पूर्व मंत्री भरत सिंह ने पत्नी पर अनियमितता के आरोप पर कहा कि पूरे प्रदेश की जनता मुझे जानती है. 'मैं, वार्ड पंच, प्रधान, कोऑपरेटिव व बैंक में डायरेक्टर, विधायक और मंत्री रहा हूं. यह पूरी बात मैंने सुन ली है. मैं इस पर कमेंट करना उचित नहीं समझता हूं. यह जो कार्रवाई चल रही है, इसमें कानून अपना काम करेगा. जो नोटिस या जवाब मांगा जाएगा.
यह भी पढे़ं-
1992 के अजमेर ब्लैकमेल कांड के आरोपी जेल से रिहा, 9 साल बाद बाहर आया मुख्य आरोपी नफीस
राजस्थान में बड़े बदलाव को लेकर मदन राठौड़ ने दी लिस्ट की जानकारी, बोले- दिल्ली से अप्रूवल का इंतजार