कोटा में फॉर्च्यूनर चला रहे पूर्व सरपंच की हार्टअटैक से मौत का मामला सामने आया है. घटना के दौरान सरपंच की गाड़ी तेजी से डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी और उतर गई. आसपास के लोगों को लगा की ड्राइवर ने नशे में एक्सीडेंट कर दिया है, लेकिन पास जाकर देखा तो बोराबास के प्रशासक निवर्तमान सरपंच अर्जुन गुंजल अचेत मिले. हॉस्पिटल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
कुछ देर पहले हुई थी उल्टी
घटना कोटा शहर के किशोरपुरा थाना क्षेत्र में गुंजल के रिश्तेदार भरत गुर्जर ने बताया कि वे स्वस्थ थे. मंगलवार सुबह किसी काम से कोटा आए थे. घटना से कुछ घंटे पहले उन्हें उल्टी हुई थी, तब वे गैस की समस्या बताकर निकल गए. एरोड्रम रोड पर ये हादसा हो गया.

पूर्व सरपंच की हार्ट अटैक से मौत हो गई.
10 अक्टूबर को मनाया था जन्मदिन
गुंजल का 10 अक्टूबर का जन्मदिन था. उन्होंने धूम-धाम से अपना जन्मदिन मनाया. तमाम दोस्त और रिश्तेदार आए थे. भरत गुर्जर ने बताया कि वह किशोरपुरा में रिश्तेदार से मिलने जा रहा था. रास्ते में ही उनको हार्ट अटैक आ गया होगा. तभी गाड़ी बेकाबू हो होकर डिवाइडर से टकरा गई. आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: विधायक के पेट्रोल पंप से 3 ड्रम डीजल भरवाया, बिना पैसा चुकाए भगा ली गाड़ी; पीछे लगीं तीन टीमें