
Rajasthan Assembly: सोलहवीं राजस्थान विधान सभा का चौथा सत्र सोमवार एक सितम्बर से होगा. विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को विधान सभा में विधानसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में सत्र से जुड़ी तैयारियों की जानकारी ली. देवनानी ने सत्र से जुड़ी जरूरी व्यवस्थाओं के लिए विधान सभा अधिकारियों को निर्देश भी दिए.
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि सभी अधिकारी अपनी शाखा से संबंधित कामों को मौके पर जाकर देखें और व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें. देवनानी ने कहा कि सदन की सुचारु व्यवस्था के लिए विधानसभा के अधिकारी और कर्मचारी सक्रिय रहें. आपसी समन्वय के साथ काम करें. अधिकारीगण नियमों की जानकारी के साथ अपडेट रहे.
विधानसभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा ने विधान सभा की सामान्य, प्रश्न, सदन, विधान, विविध, सम्पादन, सुरक्षा, एनआईसी, पुस्तकालय, शोध सन्दर्भ और पब्लिक रिलेशन शाखा की तैयारियों की जानकारी दी है. देवनानी ने निर्देश दिए कि प्रश्नों की लॉटरी और प्रश्नों की लिस्ट की प्रिंटिंग का काम तय समय पर करवाया जाना सुनिश्चित किया जावे.
देवनानी ने सदन शाखा के अधिकारियों से विधायकों को आने वाली सभी तकनीकी परेशानियों को दूर किये जाने के लिए कहा है. उन्होंने बताया कि वेबसाइट पर विधायक ऑनलाइन प्रश्न अपलोड कर रहे हैं, चौथे सत्र में लगभग 70 प्रतिशत प्रश्न ऑनलाइन मिले हैं. बैठक में विधान सभा सत्र के दौरान सुरक्षा से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गई है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: 'जिस दिन पकड़ा गया उस दिन जीवन-लीला खत्म कर लूंगा' बेनीवाल के आरोपों पर किरोड़ी का जवाब